नाइट राइडर्स ने खड़ा किया 188 रनों का लक्ष्य
नाइट राइर्ड्स की ओर से दिए गए 188 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए डॉल्फिंस टीम 20 ओवरों में आठ विकेट पर 151 रन ही बना सकी. उसके लिए मोर्न वान विक ने 34, खाया जोंदो ने 32 और एंदिले फेलुख्वायो ने 37 रन जोड़े. रॉबी फ्राईलिंग ने 11 रनों का योगदान दिया. कोई और बल्लेबाज दहाई तक नहीं पहुंच सका. नाइट राइर्ड्स की ओर से नरेन और यूसुफ के अलावा आंद्रे रसेल, कुलदीप यादव और पीयूष चावला ने एक-एक सफलता अर्जित की.

उथप्पा और मनोज तिवारी ने जड़े चौके और छक्के
इससे पहले, 55 गेंदों पर 13 चौके लगाने वाले उथप्पा और 47 गेंदों पर पांच चौके और पांच छक्के जड़ने वाले तिवारी की शानदार पारियों की बदौलत नाइट राइर्ड्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में दो विकेट पर 187 रन बनाए. उथप्पा ने कप्तान गौतम गम्भीर (12) के साथ पहले विकेट के लिए 25 रन जोड़े और फिर जैक्स कैलिस (6) के साथ स्कोर को 34 रनों तक पहुंचाया. गंभीर को रॉबी फ्राईलिंक ने आउट किया जबकि कैलिस का विकेट क्रेग एलेक्सजेंडर ने लिया. इसके बाद उथप्पा और तिवारी ने टीम को कोई और नुकसान नहीं होने दिया. दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 153 रन जोड़े. यह साझेदारी 15 ओवरों का  नतीजा थी.

Hindi News from Cricket News Desk

 

Cricket News inextlive from Cricket News Desk