- सीएम के पहले आगमन का खाका तैयार, दो दिनों में होंगे ताबड़तोड़ कार्यक्रम

GORAKHPUR: सूबे के नए मुखिया बनने के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ शनिवार को पहली बार गोरखपुर आएंगे। शाम चार बजे लखनऊ के अमौसी एयरपोर्ट से चलकर शाम 4.40 बजे वह गोरखपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे। इसके बाद शहर में आयोजित कई कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। फिर गोरखनाथ मंदिर का रुख करेंगे, जहां रात्रि विश्राम भी करेंगे। वही, दूसरे दिन गोरखनाथ मंदिर में ऑर्गनाइज बाबा गंभीरनाथ की शताब्दी पुण्यतिथि समारोह में शामिल होंगे। साथ ही कई अहम बिंदुओं पर बैठक और समीक्षा करेंगे। पहली बार गोरखपुर आ रहे सीएम योगी आदित्यनाथ जिले में 24 घंटे 55 मिनट रहेंगे। वहीं, 25 मार्च को ही राज्यपाल राम नाइक गोरखपुर यूनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह में शामिल होने के लिए गोरखपुर आएंगे, लेकिन सीएम के आगमन से पहले ही वह लौट जाएंगे। वह कुल 3 घंटे 35 मिनट शहर में रहेंगे।

मिनट टू मिनट प्रोग्राम

4 बजे - लखनऊ अमौसी एयरपोर्ट से प्रस्थान

4.40 बजे - गोरखपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे

4.50 बजे - गोरखपुर एयरपोर्ट से मोहद्दीपुर, यूनिवर्सिटी चौराहा, गणेश चौराहा, गोलघर, कालीमंदिर (रास्ते में नागरिक अभिनंदन)

5.30 बजे - एमपी इंटर कॉलेज मैदान में आगमन

5.30 से 6.30 - नागरिकों की ओर से आयोजित स्वागत व अभिनंदन समारोह

6.40 बजे - एमपी इंटर कॉलेज से प्रस्थान

7.00 बजे - गोलघर, गणेश चौक, काली मंदिर, टै्रफिक तिराहा देते हुए गोरखनाथ मंदिर के लिए रवानगी

गोरखनाथ मंदिर में रात्रि विश्राम

11 बजे से एक बजे तक - गोरखनाथ मंदिर में योगीराज बाबा गंभीरनाथ शताब्दी पुण्यतिथि समारोह

एक बजे से 2.50 - रिजर्व

3 बजे - बीजेपी कार्यालय में आगमन

3 से 4 बजे - मंडल के सांसद, विधायक, मेयर व अन्य लोगों के साथ बैठक

4 बजे - बीजेपी कार्यालय से प्रस्थान

4.30 बजे - जीडीए सभागार आगमन

4.30 से 5.30 - मंडलीय समीक्षा बैठक

5.30 - जीडीए से एयरपोर्ट के लिए रवानगी

5.45 बजे - गोरखपुर एयरपोर्ट आगमन

6.00 बजे - राजकीय विमान से लखनऊ के लिए रवाना।

राज्यपाल का कार्यक्रम -

11.05 - गोरखपुर एयरपोर्ट आगमन

11.10 - गोरखपुर यूनिवर्सिटी आगमन

11.30 से 1.40 दीक्षांत समारोह में शिरकत

1.40 से 2.10 - लंच

2.15 - एयरपोर्ट रवानगी

2.40 - लखनऊ के लिए राजकीय वायुयान से रवाना