कानपुर (फीचर डेस्क)। हाल ही में रिलीज हुई अर्जुन कपूर, कृति सैनन और संजय दत्त स्टारर आशुतोष गोवारिकर की मूवी पानीपत को लेकर राजस्थान में राजनीति गरमाने लगी है। मूवी को बैन करने की मांग के बीच मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी इस मामले पर ट्वीट्स किए हैं। दरअसल, मूवी में महाराज सूरजमल को लेकर दिखाए गए हिस्से पर राजस्थान की कुछ जगहों से आपत्ति आ रही है।

सीएम बोले, 'जाट समाज से बात करें डिस्ट्रीब्यूटर्स'
इस मूवी में दिखाया गया है कि सूरजमल ने पहले अफगानों के खिलाफ मराठों की मदद की लेकिन जब उनकी मांग नहीं मानी गई तो उन्होंने पेशवा सदाशिव भाऊ का साथ नहीं दिया। विरोध करने वालों का दावा है कि सूरजमल ने छह महीनों तक मराठाओं को शरण दी थी। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अपनी ट्वीट में लिखा, 'फिल्म में महाराजा सूरजमल जी के चित्रण को लेकर जो प्रतिक्रियाएं आ रही हैं, ऐसी स्थिति पैदा नहीं होनी चाहिए थी। सेंसर बोर्ड इसमें हस्तक्षेप करे और संज्ञान ले। डिस्ट्रीब्यूटर्स को चाहिए कि फिल्म के प्रदर्शन को लेकर जाट समाज के लोगों से अविलम्ब संवाद करें।'


मैंने अपनी जिंदगी में बहुत कुछ खोया, जो सिर्फ मुझे पता है: अर्जुन कपूर

सीएम ने कहा 'किसी जाति, धर्म, वर्ग और महापुरुषों का अपमान न हो'
इसके अलावा सीएम ने महापुरुषों के सम्मान की भी बात की। उन्होंने लिखा, 'फिल्म बनाने से पहले किसी को भी किसी के व्यक्तित्व को सही परिप्रेक्ष्य में दिखाना सुनिश्चित करना चाहिए, ताकि विवाद की नौबत न आए। मेरा मानना है कि कला का, कलाकार का सम्मान हो परंतु उनको भी ध्यान रखना चाहिए कि किसी भी जाति, धर्म, वर्ग के महापुरुषों और देवताओं का अपमान नहीं होना चाहिए।' मुख्यमंत्री से पहले राजस्थान के पर्यटन मंत्री विश्वेंद्र सिंह, पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया और सांसद हनुमान बेनीवाल भी यह मुद्दा उठा चुके हैं।

feature@inext.co.in

Box Office Collection: ओपनिंग वीकेंड में 'पति पत्नी और वो' 35 करोड़ के पार, 'पानीपत' का हुआ बुरा हाल

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk