लखनऊ /गोरखपुर (ब्यूरो)।  उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार को दोपहर 1.20 बजे गोरखपुर पहुंचेंगे।  सीएम याेगी शाम 5 बजे से 6 बजे तक गोरक्षनाथ मंदिर में महानगर/जनपद गोरखपुर के विकास कार्यों की समीक्षा बैठक करेंगे। इसके बाद वह रात 8.35 बजे से लखनऊ के लिए प्रस्थान करेंगे। वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आगामी दीपोत्सव महोत्सव के दृष्टिगत सुरक्षा एवं अन्य व्यवस्था सुनिश्चित करवाए जाने को लेकर शनिवार को मुख्यमंत्री आवास पर उच्च अधिकारियों के साथ मीटिंग करते हुए सभी जिलों के अधिकारियों को वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से निर्देश दिए।  

एसएसबी के साथ बेहतर तालमेल बनाए

सीएम ने कहा कि सीमावर्ती क्षेत्रों में निरंतर निगरानी होनी चाहिए। नेपाल में मुस्लिम मुक्ति मोर्चा की गतिविधियां संदिग्ध हैं। बार्डर से सटे जनपदों के अधिकारी सतर्क रहें। एसएसबी के साथ बेहतर तालमेल बनाएं। यही नहीं सीमावर्ती नेपाली प्रशासन से भी संवाद कायम करें, उनसे सूचनाएं हासिल करें, जिससे अराजक तत्वों के मंसूबे विफल किए जा सकें। बिहार, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, राजस्थान, हरियाणा और दिल्ली के बार्डर वाले जिले के अधिकारी भी सतर्क रहें।

लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि 1990 से लेकर 2018 के बीच आतंकी घटनाओं में लिप्त रहने वाले या फिर परोक्ष अपरोक्ष रूप से आतंकी घटनाओं से जुड़े रहने वाले व्यक्तियों का सोशल मीडिया चेक करें, अगर वे जेल से बाहर हैं तो उन्हें तत्काल गिरफ्तार कर जेल भेंजे। उन्होंने कहा कि उपद्रवी मानसिकता के लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। पुलिस के अधिकारी थाने में न बैठे, बल्कि अपराधियों के दरवाजे खटखटाए, जिससे उनके मन में खौफ हो।   

भड़कीले बयान किसी भी स्तर पर नहीं होने चाहिए

मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि राम मंदिर पर फैसला आने वाला है। इस मुद्दे पर जो भी फैसला आए, उसे लेकर कोई भी सार्वजनिक रूप से प्रतिक्रिया नहीं होनी चाहिए। भड़कीले बयान किसी भी स्तर पर नहीं होने चाहिए। इसके लिए सोशल मीडिया पर भी निगरानी रखनी होगी। उन्होंने सभी जिले के डीएम और पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिया है कि प्रमुख संगठनों, धर्म गुरुओं और नेताओं की सुरक्षा को लेकर समीक्षा जरूर करें।

 

दशहरा का त्योहार बढ़िया ढंग से संपन्न करवाया

मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि प्रशासन और पुलिस अधिकारियों को बधाई देना चाहता हूं कि उन्होंने नवरात्रि और दशहरा का त्योहार बढ़िया ढंग से संपन्न करवाया। उन्होंने कहा कि पर्व और त्योहार मात्र आयोजन नहीं है, बल्कि ये शासन और प्रशासन की कार्यकुशलता और क्षमता को भी प्रदर्शित करते हैं। प्रशासन और पुलिस के सकारात्मक सहयोग से पर्व और त्योहार को सकुशल संपन करवाया जा सकता है।

स्वच्छता को लेकर विशेष प्राथमिकता होनी चाहिए

योगी ने कहा कि पर्व से पहले, पर्व के दिन और पर्व के बाद स्वच्छता को लेकर विशेष प्राथमिकता होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि सिंगल यूज प्लास्टिक को पूरी तरह से प्रतिबंधित कर उसे रोकने की ठोस व्यवस्था होनी चाहिए। दूध, पानी और शराब को पाउच में बिक्री पर सख्ती से रोक लगानी चाहिए। उन्होंने कहा कि पराली जलाने से हो रहे नुकसान के बारे में किसानों को जागरुक करें, इसमें जनप्रतिनिधियों को भी शामिल करें।

अवैध बूचड़खाने पूरी तरह से प्रतिबंधित

मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि प्रदेश में अवैध बूचड़खाने पूरी तरह से प्रतिबंधित हैं। लेकिन कई जिलों में शिकायतें मिल रही हैं। उन्होंने कहा कि अवैध बूचड़खाने का मतलब बड़े स्लाटर हाउस ही नहीं, बल्कि बाजारों में सड़क किनारे खुलेआम कट रहे मुर्गा और बकरे की दुकानों पर भी प्रतिबंध लगाया जाए। इससे संक्रमण फैलता है, जो लोगों को बीमार कर रहा है। अगर सड़क किनारे खुलेआम मुर्गा व बकरा कटने की दुकानें दिखी तो संबंधित जिले के डीएम और एसपी की सामूहिक जिम्मेदारी तय होगी, इस पर कार्रवाई भी की जाएगी।

जिला अधिकारी के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी

मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि गोवंश सड़कों और खेतों में घूम रहे हैं। सभी जिले के अधिकारी ये सुनिश्चत कराएं कि गो आश्रय स्थलों पर ही गोवंश रहे। सड़कों और खेतों में गोवंश बिल्कुल न जाएं, नहीं तो संबंधित जिले के जिला अधिकारी के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी। महाराजगंज में सरकार ने कार्रवाई की है। उन्होंने कहा कि इसके लिए सिर्फ डीएम और एसपी ही जिम्मेदार नहीं होंगे, बल्कि संबंधित मंडल के मंडलायुक्त और आईजी व डीआईजी की भी जिम्मेदारी तय की जाएगी। उन्होंने कहा कि 30 नवंबर तक शासन-प्रशासन समेत सभी अधिकारियों की छुट्टियां निरस्त है। सभी अधिकारी मुख्यालय में रहेंगे।

पुलिस संयुक्त रूप से अभी से ही टीम गठित कर ले

मुख्यमंत्री योगी ने  कहा कि पर्व और त्योहार में मिलावटी खाद्य पदार्थ समेत जहरीली शराब बेचने की कोशिश होगी, इसे रोकने के लिए जिला प्रशासन, आबकारी विभाग और पुलिस संयुक्त रूप से अभी से ही टीम गठित कर ले। शराब की दुकानों पर चेकिंग और जगह-जगह छापेमारी होनी चाहिए। लेकिन यह ध्यान में रखें कि किसी को प्रताड़ित न किया जाए। दीवाली के मद्देनजर कई जगहों पर जुए के अड्डे संचालित करने की कोशिश की जाएगी, एसे लोगों पर रासुका लगाकर जेल भेंजे।

बारुद और पटाखों के कारण कोई दुर्घटना न होने पाए

योगी ने कहा कि बारुद और पटाखों के कारण कोई दुर्घटना न होने पाए। बारुद के भंडारण और पटाखों के गोदाम व बिक्री का कार्य आबादी वाले इलाके से दूर खुले में किया जाए। पटाखे की दुकानें भी आबादी वाले क्षेत्र से दूर लगायी जाए। वहां अग्निशमन की पूरी व्यवस्था हो। पटाखों के दुकानदारों को पुलिस और प्रशासन का अधिकारी किसी तरह से प्रताड़ित न करे। डीजे बजाने वालों को प्रताड़ित करने की बजाए उन्हें सुप्रीम कोर्ट की गाइड लाइन के प्रति जागरुक किया जाए।

सोशल मीडिया पर बारीकी से नजर रखी जाए

मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि सोशल मीडिया पर बारीकी से नजर रखी जाए। जिससे भड़काऊ और आपत्तिजनक बातें लिखने वालों के खिलाफ सख्त कार्य़वाही की जा सके। पर्व के दौरान लोग खरीददारी करने बाजार में आते हैं। बाजार में लोगों की भीड़ होती है, इस दौरान लूटपाट व छीना-झपटी की घटनाएं न होने पाएं। पुलिस की पेट्रोलिंग बेहतर हो, डायल 100 की गाड़ियां संवेदनशील क्षेत्र में भ्रमण करनी चाहिए।

पहले सभी कर्मचारियों को वेतन मिल जाने चाहिए

मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि दीवाली से पहले सभी कर्मचारियों को वेतन मिल जाने चाहिए। इसके लिए शासन में उच्च अधिकारी और जिले में डीएम इसकी तस्दीक करेंगे। उन्होंने कहा कि सभी जिला स्तर पर बैंकर्स कमेटी के साथ मीटिंग कर हर जनपद में लोन मेला आयोजित करवाएं, जिससे लोगों को आसानी ऋण मिल सकें।

हाथ में मोबाइल की बजाए डंडा होना चाहिए

मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि पुलिस कांस्टेबल के हाथ में मोबाइल की बजाए डंडा होना चाहिए। उन्होंने कहा कि कई बार देखने को मिला है कि ड्यूटी के दौरान कांस्टेबल मोबाइल पर सोशल मीडिया में व्यस्त रहता है। उन्होंने पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिया है कि यह हर कांस्टेबल के हाथ में डंडा अनिवार्य रूप से होना चाहिए। अगर ऐसा नहीं है तो कांस्टेबल के खिलाफ सख्त कार्यवाही होनी चाहिए।

हर जिले में नोडल अधिकारी भेजे जा रहे

मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि हर जिले में नोडल अधिकारी भेजे जा रहे हैं। जो उस जिले के पुलिस अधिकारियों के व्यवहार और कार्य़ को लेकर रिपोर्ट तैयार करेंगे। सुरक्षा के प्रति निरंतर संवेदनशील रहें। पूजा पंडाल, रामलीला स्थल, धर्म स्थानों की सुरक्षा को लेकर सर्तकता बहुत ही आवश्यक है। इसके लिए सीसीटीवी कैमरे, सिविल डिफेंस, स्वयं सेवक, पुलिस और होम गार्डस के जवान पूरी तरह से मुस्तैद रहेंगे।

कन्या सुमंगला योजना की शुरूआत हो रही

मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि 25 अक्टूबर को कन्या सुमंगला योजना की शुरूआत हो रही है। लखनऊ में प्रदेश स्तर का बड़ा कार्यक्रम होगा। उन्होंने सभी जिला अधिकारियों को निर्देश दिया कि हर जनपद में बड़ा कार्यक्रम होना चाहिए। इसमें प्रभारी मंत्री, सांसद औऱ विधायक मौजूद होंगे। हर जनपद में करीब 500 बालिकाओं को इस योजना से लाभान्वित करें। हो सके तो बैंकों से बात कर के उस दिन बैंक भी खुलाएं, जिससे इसके लाभार्थी अपना पैसा निकाल भी सकें। यह ख्याल रखें कि इसमें कोई अपात्र न हो।

धर्म गुरूओं के साथ जिले के डीएम और एसपी मीटिंग करें

मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि सभी समुदायों के धर्म गुरूओं के साथ जिले के डीएम और एसपी मीटिंग करें। तहसील और पुलिस थाना स्तर पर भी मीटिंग होनी चाहिए। इनके साथ एक संवाद कायम करें, जिससे महौल बेहतर बना रहे। इस मीटिंग में मुख्य सचिव आरके तिवारी, अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी, डीजीपी ओपी सिंह समेत विभागों के प्रमुख सचिव मौजूद थे।

gorakhpur@inext.co.in

National News inextlive from India News Desk