-सीएम ने केदारघाटी में आई आपदा प्रभावित बच्चों के लिए की घोषणा

-एजुकेशन व स्वरोजगार के लिए दस करोड़ रुपए का फंड बनाने की तैयारी

DEHRADUN: केदारघाटी में आपदा प्रभावित बच्चों की एजुकेशन के लिए पांच करोड़ रुपए व स्वरोजगार के लिए पांच करोड़ रुपए का रिवॉल्विंग फंड बनाया जाएगा। यह कहना है सीएम हरीश रावत का। वे संडे को न्यू कैंट रोड स्थित सीएम आवास पर धाद संस्था द्वारा केदारघाटी में प्रभावित बच्चों की शिक्षा का दायित्व लेने वाले संस्थाओं व व्यक्तियों के सम्मान प्रोग्राम में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि केदारनाथ में आपदा से प्रभावित बच्चों की व्यथा को शब्दों में नहीं बताया जा सकता है।

बच्चे समाज का सहारा बनेंगे

सीएम ने उम्मीद जताई कि धाद संस्था से प्रेरित होकर बाकी लोग व अन्य संस्थाएं भी समाज के प्रति अपने कर्तव्य के लिए आगे आएंगी। दरअसल, धाद संस्था के माध्यम से तमाम संस्थाओं व व्यक्तिओं द्वारा लगभग क्00 बच्चों की शिक्षा का दायित्व लिया गया है। सीएम ने कहा कि केदारनाथ को पुराने वैभव में लाने के लिए दिन-रात काम किए जा रहे हैं। -भ् डिग्री सेल्सियस में भी ख्00 से अधिक लोग काम कर रहे हैं। संडे को इन्हीं संस्थाओं, व्यक्तियों व बच्चों के साथ सीएम का संवाद प्रोग्राम आयोजित किया गया था। इस मौके पर सीएम हरीश रावत की पत्‍‌नी रेणुका रावत ने स्वयं की ओर से धाद संस्था को भ्0 हजार रुपए की सहायता देने की घोषणा की।