- निर्माण कायरें की क्वालिटी व वर्किंग परफॉरमेंस के लिए करें स्थलीय निरीक्षण

- आउटकम बेस्ड परफॉरमेंस पर दें जोर, डोबरा चांठी पुल का निर्माण मार्च 2020 तक करें पूरा

>DEHRADUN: स्टेट में जो भी डेवलपमेंट कार्य चल रहे हैं, अधिकारी उनका समय-समय पर स्थलीय विजिट करेंगे। पीडब्ल्यूडी की समीक्षा बैठक के दौरान सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि स्थलीय निरीक्षण के लिए ईई व चीफ इंजीनियर हर क्भ् दिनों में कार्यस्थल पर जाकर वर्किंग प्रोग्रेस व क्वालिटी को देखेंगे। किसी भी प्रकार की लापरवाही व कंप्लेन पर संबंधित अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी।

क्क्700 करोड़ रुपए के प्रस्तावित कार्य गतिमान

बैठक के दौरान सीएम ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि कायरें की गुणवत्ता व समयबद्धता का विशेष ध्यान रखा जाय। आउटकम बेस्ड डिलिवरी परफॉरमेंस पर बल दिया जाय। विभागों को कार्य पूर्ण करने का जो लक्ष्य मिला है, उन्हें समयबद्धता के साथ पूर्ण किया जाय। सीएम ने रीजनल लेवल पर कायरें की प्रगति के लिए एचओडी को वीसी के जरिए अनुश्रवण करने के निर्देश भी दिये। सीएम ने पीडब्ल्यूडी द्वारा किये जा रहे कायरें चारधाम यात्रा के तहत मागरें के नवनिर्माण व पुननिर्माण, पुल निर्माण, एनएच के पुनर्निर्माण, सुधारीकरण, चौड़ीकरण के अलावा डोबरा चांठी भारी वाहन झूला पुल की समीक्षा भी की। निर्देश दिए कि डोबरा चांठी पुल का निर्माण कार्य मार्च ख्0ख्0 तक पूर्ण कर लिया जाय। बताया गया कि ब्ब्0 मीटर लंबाई के डोबरा चांठी झूला पुल का 70 प्रतिशत कार्य पूर्ण हो चुका है। सीएम ने कहा कि सड़क सुरक्षा के दृष्टिगत कार्ययोजना बने, जिससे रोड एक्सीडेंट्स पर ब्रेक लग सके। बताया गया कि चारधाम प्रोजक्ट के तहत क्क्700 करोड़ रुपए के प्रस्तावित कार्य गतिमान हैं।