- पूर्व सीएम विजय बहुगुणा व उनके बेटे इलाहाबाद में मांगेंगे वोट

>DEHRADUN: लोकसभा चुनाव में वोट मांगने केलिए दूसरे राज्यों में नेताओं के जाने का क्रम जारी है. भाजपा व कांग्रेस के नेता पहले ही दूसरे राज्यों की तरफ रुख कर चुके हैं. जबकि फ्राइडे को सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने राजस्थान का रुख किया. जहां वे दो दिनों तक राजस्थान के जयपुर में पार्टी के लिए वोट मांगेंगे. भाजपा ने इसी क्रम में यूपी जाने वाले मंत्रियों की सूची भी जारी कर दी है. प्रदेश महामंत्री नरेश बंसल व प्रदेश उपाध्यक्ष ज्योति गैरोला की ओर से जारी सूची के अनुसार प्रदेश मीडिया प्रभारी डा. देवेंद्र भसीन ने बताया कि सीएम जयपुर के लिए रवाना हो चुके हैं.

कई यूपी, वेस्ट बंगाल के लिए रवाना

बताया कि पूर्व सीएम विजय बहुगुणा व उनके बेटे सौरभ बहुगुणा इलाहाबाद लोकसभा चुनाव में बीजेपी के प्रचार के लिए रवाना हो रहे हैं. जबकि पूर्व प्रदेश अध्यक्ष बिशन सिंह चुफाल रामपुर, विधायक पुष्कर सिंह धामी, जीआईजी ग्रेग मैन, प्रदेश सह मीडिया प्रभारी ओपी जमदग्नि व दिलवर सिंह रावत लखनऊ लोकसभा क्षेत्र में प्रचार के लिए जाएंगे. वहीं विधायक राजेश शुक्ला को देवरिया भेजा गया है. ऐसे ही हल्द्वानी के मेयर जोगेंद्र पाल सिंह रौतेला व कुमाऊं मीडिया प्रभारी तरुण बंसल वेस्ट बंगाल के लिए सैटरडे को रवाना होंगे. बताया गया है कि जल्द ही हिमाचल, दिल्ली व दूसरे राज्यों में प्रचार के लिए जाने वाले नेताओं की सूची भी जारी कर दी जाएगी.