GORAKHAPUR:

एसवीएम पब्लिक स्कूल में एक प्रोग्राम के दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ ने महापुरुषों की जयंती के दिन यूपी में छुट्टियां निरस्त किए जाने की वजह बताते हुए कहा कि कुछ समय पहले बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर की जयंती पर उन्हें एक गांव में कुछ बच्चे घूमते हुए मिले। उनसे पूछने पर कि आज स्कूल क्यों नहीं गए, उनमें से एक ने कहा कि आज रविवार है। दरअसल उनको छुट्टी की वजह पता नहीं थी। मैंने उन्हें बताया कि आज रविवार नहीं गुरुवार है। तब उसमें से एक ने कहा कि जिस दिन छुट्टी हो वो रविवार जैसा लगता है। मैंने उसी दिन तय कर लिया कि अब महापुरुषों की जयंती पर छुट्टी के बजाय प्रोग्राम आर्गनाइज किए जाएंगे, जिससे कि आने वाली पीढि़यों को उनके योगदान के बारे में भी जानकारी मिल सकेगी।

वैदिक मंत्रों के साथ किया लोकार्पण

सीएम ने एसवीएम स्कूल में वैदिक मंत्रों के बीच ब्रम्हलीन महंत अवेद्यनाथ स्मृति सभागार का लोकार्पण किया। उन्होंने कहा कि यह संस्थान शिक्षा और संस्कार का उत्कृष्ट केंद्र बन कर उभरा है। सरस्वती विद्या मंदिर ने अपने आप को केवल महानगरीय शिक्षा से ही नहीं जोड़ा है बल्कि महानगर के बाहर भी ग्रामीण बच्चों को अच्छी शिक्षा दे रहा है।