- सीएम ने ली हायर एजुकेशन डिपार्टमेंट की बैठक

>DEHRADUN: मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने स्टूडेंट्स के हित में हायर एजुकेशन की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिये जाने की जरूरत बतायी है। उन्होंने इसका भी आकलन करने को कहा है कि इंटर के बाद कितने स्टूडेंट्स ग्रेजुएशन में प्रवेश ले रहे हैं। ज्यादा स्टूडेंट्स ग्रेजुएशन में प्रवेश ले सकें, इसके लिये भी उन्होंने प्रभावी प्रयासों पर जोर दिया।

स्टूडेंट्स की उपस्थिति 75 परसेंट हो

सीएम फ्राइडे को सचिवालय में हायर एजुकेशन डिपार्टमेंट की समीक्षा कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने कहा कि स्टेट में युवाओं को गुणवत्ता युक्त हायर एजुकेशन उपलब्ध कराना हमारा उद्देश्य होना चाहिए। इसके लिये सभी आवश्यक प्रयास सुनिश्चित किए जाए। उन्होंने डिग्री कॉलेजों में अवस्थापना सुविधाओं के विकास के साथ ही शिक्षकों की तैनाती, महाविद्यालयों तक सड़कों की उपलब्धता, भवनों के साथ ही आवासीय व्यवस्था पर विशेष ध्यान देने को कहा है। निर्देश दिए कि सभी डिग्री कॉलेजों में प्रिंसिपल की तैनाती सुनिश्चित की जाए। स्टूडेंट्स के बेहतर भविष्य के लिये टीचर्स अपनी जिम्मेदारी निभाएं, यह सुनिश्चित हो। सीएम ने सभी विकास खण्डों में डिग्री कॉलेजों की सुविधा में स्टूडेंट्स की उपस्थिति 75 परसेंट किये जाने के साथ ही कॉलेजों में शिक्षा का बेहतर वातावरण बनाये रखने पर ध्यान दिए जाने पर जोर दिया। वहीं उन्होंने केपीआई के तहत कॉलेजों में कैरियर काउंसिलिंग पर भी ध्यान देने के साथ ही कॉलेजों में स्टूडेंट्स व टीचर्स के रेशियों को बेहतर बनाने पर ध्यान देने को कहा। बैठक में उच्च शिक्षा मंत्री डा। धन सिंह रावत भी मौजूद रहे।