- सौ करोड़ की लागत से 7.46 एकड़ में बनेगा नया कैंपस

- रिसर्च के लिए स्टूडेंट्स को नहीं जाना पड़ेगा दूसरे शहर

- दिल्ली की तर्ज पर बनेगा पटना स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स

PATNA: दिल्ली स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स की तर्ज पर अब पटना में भी 'पटना स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स' कैंपस बनने वाला है। इसके लिए आर्यभट्ट नॉलेज यूनिवर्सिटी वर्क करेगा। एकेयू में नए कैंपस भवन की नींव रखने के लिए आयोजित प्रोग्राम में सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि पटना स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स के लिए फंड की कोई कमी नहीं होगी। इस बारे में कई एमपी से बात हुई है। एकेयू में सिर्फ मेडिकल व इंजीनियरिंग ही नहीं, बल्कि कई और कोर्स भी स्टार्ट होने वाला है। सीएम में कहा कि यूनिवर्सिटी सिर्फ परीक्षा तक सीमित नहीं रहे। वे रिसर्च के फील्ड में भी ध्यान दे। बिहार के लिए नदियां बहुत बड़ी चुनौती हैं। इस फील्ड में रिसर्च बेहद जरूरी है।

सौ करोड़ की लागत से बनेगा कैंपस

चाणक्या नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी के पास मीठापुर में एकेयू को जमीन मिला है। सौ करोड़ की लागत से 7.ब्म् एकड़ में नए कैंपस भवन का निर्माण होगा। कैंपस के निर्माण का जिम्मा बिहार राज्य शैक्षणिक आधारभूत संरचना विकास निगम लिमिटेड को दिया गया है। कैंपस में एडमिनिस्ट्रेटिव ब्लॉक, लाइब्रेरी ब्लॉक, रिसर्च एण्ड ट्रेनिंग ब्लॉक के अलावा स्टाफ क्वार्टर जी प्लस सिक्स होगा। कैंपस में जी प्लस फाइव स्कॉलर्स क्वार्टर, जी प्लस वन वीसी बंगला एवं जी प्लस वन रजिस्ट्रार रेडिसडेंस होगा। इस मौके पर एजुकेशन मिनिस्टर पीके शाही, चीफ सेक्रेटरी अंजनी कुमार, एकेयू वीसी डॉ ए के अग्रवाल, प्रो वीसी डॉ एस एम करीम, बिहार राज्य शैक्षणिक आधारभूत संरचना विकास निगम लिमिटेड के एम डी संजीवन सिंह मुख्य रूप से उपस्थित थे।