- जाति के आंकड़े जारी नहीं करने पर नीतीश कुमार ने केन्द्र को निशाने पर लिया

- दिल्ली में 15 जुलाई होने वाले नीति आयोग की बैठक में शामिल होंगे सीएम

PATNA: सेंसेक्स रिपोर्ट जारी नहीं की जा रही। यह बताता है कि चोर की दाढ़ी में तिनका है। बीजेपी के अध्यक्ष अमित शाह पीएम को पिछड़ा बताते हैं, यानी वे पिछड़ा कार्ड खेलेंगे पर, पिछड़ों और गरीबों के हित के लिए कोई कार्य नहीं करेंगे। ये कहा सीएम नीतीश कुमार ने। वे जनता दरबार के बाद पत्रकारों से बात कर रहे थे। सीएम ने कहा कि जाति जनगणना कराई गई, तो रिपोर्ट क्यों रोक कर रखी गई है। क्ब् महीने में नरेंद्र मोदी की सरकार ने एक भी विकास का कार्य नहीं किया। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार को इसका कारण बताना होगा कि सेंसेक्स जाति के आंकड़ों को क्यों नहीं जारी किया गया।

सांप्रदायिक उन्माद फैला रही बीजेपी

सीएम ने बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि जब से बिहार में बीजेपी सरकार से अलग हुई है, तब से राज्य में सांप्रदायिक उन्माद फैलाने की कोशिश जारी है। ऐसी घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है, जो पांच-दस गांवों को इफेक्टेड करती हो। दर्ज मामले इसके प्रमाण हैं। सरकार इस पर त्वरित कार्रवाई कर रही है। सीएम ने कहा कि सोनिया गांधी से मुलाकात का कोई सियासी अर्थ नहीं है। मैं तो सिर्फ इफ्तार पार्टी में शामिल होने के लिए दिल्ली जा रहा हूं। दिल्ली में क्भ् जुलाई को नीति आयोग की बैठक में शामिल होऊंगा। उन्होंने कहा कि दिल्ली में सरकार को काम करने से रोका जा रहा है। सेक्रेटरी निर्धारित नहीं कर सकती दिल्ली सरकार तो कैसे चलेगी सरकार। ये स्थिति तो ठीक होनी चाहिए।