-सीएम ने कहा-अफवाहों पर ना दें ध्यान, दुनिया में भूकंप की कोई भविष्यवाणी नहीं

PATNA: सीएम नीतीश कुमार ने भूकंप के बाद कहा कि मैं लोगों से आग्रह करूंगा कि वे धैर्य बनाए रखें। साहस से काम लें। हिमालय में एपी सेंटर रहते हुए कई भूकंप आए हैं। इस बार फिर से हिमालय के अंदर सेंटर रहा। हम सभी संवेदनशील इलाके में हैं। लोग सचेत रहें।

खुले में रहना चाहें, तो इंतजाम रहेगा

कोई भगदड़ जैसी स्थिति नहीं हो। खुले में रहने का इंतजाम रहेगा। उन्होंने कहा कि घर में दरार दिखे, तो तुरंत सूचना दें डीएम को या आपदा को, ताकि इंजीनियर आकर देख सकें कि मकान किस स्थिति में है।

मकान ठीक है, तो घर में रहें

सीएम ने कहा कि मकान में कुछ नहीं हुआ तो घर में रहने में कोई बात नहीं। फिर भी लोग खुले में रह सकते हैं। अफवाहों पर ध्यान ना दें। दुनिया में भूकंप की भविष्यवाणी आज तक नहीं हो पाई है। धरती के हिलने पर हमारा नियंत्रण नहीं, पर मन के हिलने पर नियंत्रण रखें।