-105 करोड़ की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास

MUZAFFARPUR/PATNA: मुजफ्फरपुर के जिन पांच प्रखंडों में बीमारी का ज्यादा प्रकोप था, वहां सामाजिक आर्थिक सर्वेक्षण कराया। हमारी जो चिंता थी वह सामने आई। गरीबी, अशिक्षा और जागरूकता की कमी के कारण यह बीमारी ज्यादा फैली। हम इस पर काम कर रहे हैं। यह बातें सीएम नीतीश कुमार ने कही। साथ ही कहा कि पर्यावरण में परिवर्तन होने से कई बीमारियां होती हैं। बीमारी पर रोक के लिए अध्ययन और अनुसंधान कर रहे हैं। सीएम मंगलवार को मुजफ्फरपुर के श्रीकृष्ण चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल में चिकित्सा सेवाओं के विस्तार के लिए 105 करोड़ की विभिन्न परियोजनाओं के शिलान्यास और उद्घाटन के अवसर पर बोल रहे थे। सीएम ने कहा कि प्रभावित प्रखंडों की महिलाएं जीविका से नहीं जुड़ी हैं। बहुत से परिवार ऐसे थे, जिनके पास राशन कार्ड नहीं था। बताइए भूखे पेट बच्चे! हमने इस पर काम शुरू कराया है। इन इलाकों में आंगनबाड़ी केंद्र होना चाहिए। गरीब परिवारों को रहने के लिए घर होना चाहिए। पीएम आवास योजना के तहत जिन्हें मकान नहीं है, उन्हें मकान देंगे। जिनके पास जमीन नहीं है उन्हें जमीन खरीदने के लिए रुपए देंगे। जिनका किन्हीं कारणवश नाम छूटा, उनका घर मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत बनाएंगे। मुख्य सचिव से रिपोर्ट मांगी है।