- प्रदेश में जामिया मिलिया विवि और कश्मीर आए हैं घुसपैठिये

DEHRADUN: सीएए पर विरोध प्रदर्शन को लेकर सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने सख्त रुख दिखाया है। उन्होंने कहा कि हमें सूचना मिली है कि प्रदेश में जामिया मिलिया विश्वविद्यालय और कश्मीर से कुछ लोग आए हैं, जो सीएए पर प्रदेश के लोगों को भड़काने का काम कर रहे हैं। ऐसे लोग उत्तराखंड में घुसने का प्रयास न करें।

माहौल खराब करने वालों पर होगी कार्रवाई

गुरुवार को एसजीआरआर पीजी कॉलेज में आयोजित रोजगार मेले में मीडिया से बात करते हुए सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि प्रदेश का माहौल खराब करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। अधिकारियों को ऐसे लोगों पर निगरानी के आदेश दिए गए हैं। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि जो लोग ऐसी गतिविधियों में लिप्त पाए जाएंगे, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि कई लोग योजनाबद्ध तरीके से देश का माहौल खराब करने में जुटे हैं। संवैधानिक तौर पर विरोध करने का हक सबको है, लेकिन बाहर से आकर लोग प्रदेश का वातावरण खराब करेंगे तो उन पर सख्त कार्रवाई होगी। उधर सीएम के बयान के बाद प्रदेश में जम्मू-कश्मीर के छात्रों के लिए काम कर रही जम्मू एंड कश्मीर स्टूडेंट एसोसिएशन के प्रवक्ता नासिर खुहामी ने कहा कि कश्मीर से आए लोगों पर ऐसे बेबुनियाद आरोप लगाना उचित नहीं है। नासिर ने कहा कि छात्र संविधान के दायरे में रह कर ही सीएए का विरोध कर रहे हैं। अगर वास्तव में कोई घुसपैठिया उत्तराखंड का माहौल खराब कर रहा है तो उसे खोजने में एसोसिएशन भी सरकार की मदद करेगी।