--मुख्यमंत्री जनसंवाद

--जांच में लेटलतीफी पर लगाई कड़ी फटकार, एक सप्ताह में सभी जिलों से रिपोर्ट तलब

रांची : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने दुष्कर्म मामलों में दोषी लोगों पर कार्रवाई नहीं होने पर कड़ी नाराजगी जताई है। उन्होंने सख्ती बरतते हुए सभी जिलों के एसपी से ऐसे सभी मामलों की एक सप्ताह के भीतर स्टेट्स रिपोर्ट मांगी है। वे 15 नवंबर के बाद इसकी समीक्षा करेंगे। मंगलवार को मुख्यमंत्री जनसंवाद में गिरिडीह के नावाडीह में एक लड़की के साथ दुष्कर्म का मामला आने के बाद यह निर्देश दिया। मुख्यमंत्री ने आश्चर्य जताया कि जांच में पर्याप्त सबूत होने के बावजूद मामले में चार्जशीट दाखिल नहीं किया गया। उन्होंने निर्धारित कानून के तहत हर हाल में दुष्कर्म के मामले में दो माह के भीतर चार्जशीट दाखिल करने का निर्देश दिया। ऐसा नहीं करनेवाले दारोगा को सस्पेंड करने का निर्देश दिया। मुख्यमंत्री ने गिरिडीह एसपी को फटकार लगाते हुए कहा कि घटना के छह माह बीत जाने के बावजूद चार्जशीट नहीं किया गया। छह माह, एक साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म हो रहा है। सभी के लिए शर्म की बात है। इससे पहले, एसपी ने सफाई दी थी कि आरोपित व्यक्ति के सारे सबूत हैं, लेकिन कोर्ट ने गिरफ्तारी पर रोक लगा दी है। इसपर मुख्यमंत्री ने मामले को डायवर्ट नहीं करने की नसीहत देते हुए पूछा कि चार्जशीट दाखिल करने से किसने रोका था?