-रबी-खरीद सत्र 2020-21 की समीक्षा करने के बाद सीएम ने दिए निर्देश

-गेहूं का समर्थन मूल्य 1925 रुपये प्रति कुंतल किए जाने की मंजूरी

देहरादून, सीएम त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने ट्यूजडे को सचिवालय में रबी-खरीद सत्र 2020-21 की समीक्षा की। उन्होंने गेहूं क्रय का समर्थन मूल्य 1925 रुपये प्रति कुंतल किए जाने की स्वीकृति प्रदान करते हुए कहा कि किसानों को अधिकतम मूल्य व बेहतर सुविधाएं उपलब्ध हो। यह हमारा प्रयास होना चाहिए। गत वर्ष प्रदेश में गेहूं का समर्थन मूल्य 20 रुपये बोनस के साथ कुल 1860 रुपये प्रति क्विंटल था। जिसमें इस वर्ष 65 रुपये प्रति कुंतल की बढ़ोत्तरी की गई है।

समय पर भुगतान किए जाने के निर्देश

सीएम ने निर्देश दिए कि किसानों को उनकी उपज का समय पर भुगतान हो इसका ध्यान रखा जाना चाहिए। गेहूं किसानों को समय पर भुगतान के लिए उन्होंने 150 करोड़ की धनराशि खाद्य विभाग को दिए जाने की भी स्वीकृति दी। सीएम ने समय पर गेहूं क्रय सेंटर्स की स्थापना, सीमांत क्षेत्रों के साथ ही कुंभ को ध्यान में रखते हुए हरिद्वार में स्टोरेज कैपेसिटी बढ़ाए जाने की व्यवस्था किए जाने के निर्देश दिए। इस दौरान सभी सम्बन्धित विभागों से इस सम्बन्ध में प्रभावी कार्य योजना बनाकर आपसी समन्वय से कार्य योजना बनाने के निर्देश दिए। सीएम ने किसानों को समय पर भुगतान के साथ ही परचेस सेंटर्स पर सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के लिए भी अधिकारियों को कहा।

प्वाइंटर्स

-खाद्य विभाग, सहकारिता व नैफेड के माध्यम से कुल 174 क्रय सेंसर्ट

-आवश्यकतानुसार नए बोरों के क्रय किए जाने पर सहमति

-प्रदेश में वर्ष 2020-21 में 327000 हेक्टेयर में गेहूं की बुवाई

-960000 मीट्रिक टन गेहूं के प्रोडक्शन का टारगेट।

-व‌र्ल्ड बैंक के साथ समझौता, पांच-पांच सौ मीट्रिक टन क्षमता के दो टेम्पररी गोदाम

-धारचूला व हरिद्वार में स्थापित किए जाएंगे गोदाम

-ऋषिकेश में बनेंगे 50 हजार मीट्रिक टन क्षमता के दो नए स्टोरेज सेंटर

- रबी विपणन सत्र 2020-21 में दो लाख मीट्रिक टन गेहूं के कलेक्शन को दो लाख मीट्रिक टन स्टोरेज की जरूरत

- मौजूदा समय में विभागीय व राज्य भंडारण निगम, केन्द्रीय भंडारण निगम से किराए पर ली गई कुल 191707.300 मीट्रिक टन अतिरिक्त भंडारण क्षमता उपलब्ध