आगरा। मुख्यमंत्री के आगरा दौरे को लेकर हलकान हुए अफसर अपने कार्यालयों में माथाच्च्ची करते दिखाई दिए। इस दौरान कई दिनों की छुट्टी के बाद लौटीं डीएम मनीषा त्रिघाटिया ने कलक्ट्रेट में अधीनस्थों की मीटिंग बुलाकर उन्हें विकास कायरें के भौतिक निरीक्षण कर रिपोर्ट देने के निर्देश दिए। कलक्ट्रेट मीटिंग हॉल में विकास कार्यो की समीक्षा करते हुए डीएम ने कहा कि लोहिया गांवों के विकास कार्यो की फोटोयुक्त बुकलेट तैयार कराएं। गांवों के सम्पर्क मार्ग टीटीएसपी जलभराव, हैडपम्पों की रिपेयरिंग आदि के कार्यो को दुरुस्त करने के निर्देश दिए।

तहसील मुख्यालय पर स्टे करें एसडीएम व तहसीलदार

डीएम ने मीटिंग में प्रजेंट सभी एसडीएम व तहसीलदारों को तहसील मुख्यालय पर स्टे करें, जिससे समयबद्ध समस्याओं का निस्तारण किया जा सके। उन्होंने पानी के लिए कंट्रोल रूम स्थापित करने के निर्देश दिए। सीडीओ के। बालाजी ने कहा कि लोहिया ग्रामों में पेंशन वितरण स्कॉलरशिप डिस्टीब्यूशन समय से कराना सुनिश्चित करें। गौरतलब है कि 4 जून से सीएम प्रदेश के औचक निरीक्षण पर निकल रहे हैं, उसमें आगरा पहले स्थान पर है, इसको लेकर अधिकारियों की विकास कार्यो को लेकर मीटिंग कर दिशा-निर्देश जारी कर रहे हैं, देर शाम को डीएम ने अपने आवास पर मीटिंग कर दिशा-निर्देश दिए। इस दौरान मीटिंग एडीएम फाइनेंस सीपी सिंह, एडीएम प्रशासन हरनाम सिंह, एडीएम सिविल सप्लाई रमाशंकर यादव, एडीएम प्रोटोकाल अरुण कुमार, एडीएम किरावली रेखा एस। चौहान, एडीएम एत्मादपुर जसजीत कौर, एसडीएम बाह बीके अग्रवाल समेत सभी अधिकारी मौजूद रहे।

डीएम आज एत्मादपुर में

डीएम मनीषा त्रिघाटिया आज एत्मादपुर में आयोजित तहसील दिवस में जन शिकायत सुनकर निस्तारण करेंगी। इस दौरान उनके साथ एसएसपी शलभ माथुर, सीडीओ के। बालाजी मौजूद रहेंगे।