डीएम ने तमाम अधिकारियों संग किया फ्लाई ओवर का निरीक्षण

तैयारियों को लेकर पुलिस अफसरों के साथ कई राउंड चली मीटिंग

ALLAHABAD: सीएम योगी आदित्यनाथ के 19 मई को इलाहाबाद आगमन को लेकर पुलिस-प्रशासन अमला सतर्क हो गया है। स्वागत की तैयारियों को लेकर गुरुवार को कई राउंड मीटिंग का आयोजन किया गया। बताया गया कि योगी अखाड़ा परिषद के साथ बैठक कर कुंभ के स्नान की तिथियों की घोषणा करेंगे, इसके अलावा कुंभ की समीक्षा बैठक का भी नेतृत्व करेंगे। वह फ्लाई ओवर समेत कुंभ को लेकर तमाम तैयारियों का स्थलीय निरीक्षण भी कर सकते हैं।

कई प्वाइंट्स पर पहुंचे डीएम

डीएम सुहास एलवाई ने सीएम के आगमन को देखते हुए गुरुवार को पुलिस, पीडब्ल्यूडी, सेतु निगम और अधीनस्थ प्रशासनिक अधिकारियों सहित कुंभ के निर्माण कार्यो का जायजा लिया। वह शहर में बन रहे तीनों फ्लाई ओवर देखने पहुंचे। इसके अलावा उन्होंने गंगा प्रदूषण नियंत्रण इकाई द्वारा सीवर लाइन बिछाए जाने के काम का भी निरीक्षण किया।

केशव करेंगे सीएम का स्वागत

शनिवार को 11.50 बजे सीएम का स्वागत करने को स्वयं डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य मौजूद रहेंगे

वह कुशीनगर से हेलीकाप्टर से पहुंचेंगे

सीएम आखाड़ा परिषद की बैठक में शामिल होंगे

सीएम बाघम्बरी मठ में दोपहर का भोजन करेंगे

इस बीच वह कुंभ के कार्यो की समीक्षा भी कर सकते हैं। इसके अलावा कुंभ के विकास कार्यो का स्थलीय निरीक्षण के लिए भी निकल सकते हैं