- मुख्य सचिव ने किया स्थलीय दौरा, काम जल्द पूरा करने के दिए निर्देश

LUCKNOW: मुख्यमंत्री अखिलेश यादव आगामी 20 अगस्त को राजधानी में अवध शिल्प ग्राम का उद्घाटन करेंगे। इस समारोह में प्रदेश के 03 हजार हस्तशिल्पों सहित 500 बुनकरों को भी आमंत्रित किया गया है। शनिवार को मुख्य सचिव दीपक सिंघल ने निर्माणाधीन अवध शिल्प ग्राम का स्थलीय निरीक्षण के दौरान यह जानकारी दी। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि शिल्पकारों द्वारा निर्मित उद्योग को बढ़ावा देने के लिए राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय स्तर के बड़े कार्यक्रमों का आयोजन कराया जायेगा, ताकि प्रदेश के छोटे उद्यमियों द्वारा स्वनिर्मित वस्तुओं को बढ़ावा देने के लिए पर्याप्त अवसर प्राप्त हो सकें।

विदेशी पर्यटक भी आएंगे

अवध विहार योजना के अन्तर्गत सेक्टर-1 में लखनऊ हाट परियोजना (अवध शिल्प ग्राम) का स्थलीय निरीक्षण करने के दौरान मुख्य सचिव ने कहा कि यहां फूड कोर्ट, क्राफ्ट कोर्ट, क्राफ्ट शॉप, प्रदर्शनी हॉल व डॉरमैट्री का निर्माण भी कराया गया है। हस्तशिल्प के प्रदर्शन एवं बिक्री के लिए एक निश्चित स्थान उपलब्ध होने से देश-विदेश के पर्यटकों को सुविधा होगी। पर्यटकों एवं ग्राहकों की थकान मिटाने के लिए एम्पी थियेटर में विभिन्न लोक-कलाओं के सजीव प्रदर्शन भी आयोजित कराये जायेंगे जिससे लोक-कलाओं को विकसित करने में सहायता मिलेगी। निरीक्षण के दौरान उन्होंने वहां कार्य कर रहे श्रमिकों को आगामी 24 घंटे के अंदर नि:शुल्क भोजन उपलब्ध कराने के निर्देश दिये। साथ ही वार्षिक कैलेंडर को कहा। प्रदेश के संगीत एवं शिल्पकला को बढ़ावा देने के लिए कल्चरल हब बनाने का ऐलान किया। परियोजना को और आकर्षक बनाने के लिए बच्चों के लिए विभिन्न खेल क्षेत्र भी विकसित करने के निर्देश दिये ताकि अन्तर्राष्ट्रीय स्तर के खेल उपकरण भी स्थापित कराये जा सकें। इस दौरान प्रमुख सचिव लद्यु उद्योग डॉ। रजनीश दुबे, आवास आयुक्त रुद्र प्रताप सिंह, यूपीएसआईडीसी के एमडी अमित कुमार घोष, मुख्य सचिव के प्रमुख स्टाफ अफसर भुवनेश कुमार, डीएम लखनऊ राजशेखर सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।