-बढ़ रहे क्राइम इंसिडेंट्स पर सीएम ने जताई चिंता

--SSP को फोन कर दिया लॉ एंड ऑर्डर बेहतर करने का निर्देश

-इस साल अब तक दर्ज हुए 385 FIR

goutam.ojha@inext.co.in

JAMSHEDPUR: सिटी में ताड़तोड़ हो रहे क्राइम इंसिडेंट्स ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है। मामला सीएम की कानों तक पहुंच गया है। इसके बाद सीएम रघुवर दास ने सिटी विजिट के दौरान एसएसपी को फोन कर क्राइम कंट्रोल करने की दिशा में सख्त निर्देश दिए हैं। जानकारी के मुताबिक सीएम ने सभी पुलिस स्टेशन पर भी नजर रखने और सीनियर पुलिस ऑफिशियल्स को थाना विजिट करते रहने का निर्देश दिया है।

लगातार मिल रहे थे कंप्लेन

लैंड एन्क्रॉचमेंट, चोरी समेत दूसरे क्राइम इंसिडेंट्स के संबंध में सीएम को सिटी विजिट के दौरान लगातार शिकायतें मिल रही थीं। ख्8 दिसंबर को सीएम पद की शपथ लेने के बाद से क्राइम इंसिडेंट्स में हुई बढ़ोतरी की कंप्लेन मिलने के बाद सख्त हुए सीएम ने एसएसपी अमोल वी होमकर को फोन कर इस दिशा में इफेक्टिव एक्शन लेने का निर्देश दिया है

जल्दी हो कार्रवाई

एन्क्रॉचमेंट और पुलिस पर्सनल के साथ मिसबिहैव के मामले में भी सीएम ने एसएसपी से कार्रवाई करने को कहा। उन्होंने कहा कि चाहे उनका रिलेटिव या उनकी करीबी ही गलत क्यों न कर रहा हो, उसके खिलाफ स्ट्रांग एक्शन लिए जाएं। उन्होंने गलत करने वालों को खिलाफ कार्रवाई करने का साफ निर्देश दिया।

लगातार हो रहे क्राइम इंसिडेंट्स

हाल के दिनों में चोरी, लूट, छिनतई, एक्सीडेंट और मर्डर के कई इंसिडेंट्स हुए हैं। सीएम के घर के पास ही चोरों ने एक साथ चार घरों में हाथ साफ किया, तो सीएम के घर के सामने वाली रोड पर ही एक्सीडेंट की वारदातें हुई। सिटी में बिजनेसमैन का अपहरण व हत्या के अलावा चोरी और रेप की वारदात हुई। इस साल अबतक सिटी के विभिन्न थानों में फ्8भ् से ज्यादा केसेज दर्ज किए गए हैं.

क्राइम इंसिडेंट्स

दिसंबर ख्0क्ब्

-भ् दिसंबर को सहारा सिटी निवासी राशिद खान की गोली मारकर हत्या।

-क्0 दिसंबर ख्0क्ब् को गोविंदपुर थाना एरिया में अनिमेष कुमार के बेटे आशीष रंजन की हत्या।

-ख्ख् दिसंबर को सीतारमडेरा थाना एरिया स्थित भालूबासा चौक के पास बाइक सवार क्रिमिनल्स ने बारीडीह निवासी महिला सरिता शर्मा से बैग की छिनतई कर ली थी।

-फ्0 दिसंबर को मानगो के बिजनेसमैन भगवान दास की किनैपिंग के बाद हत्या।

जनवरी ख्0क्भ्

-ब् जनवरी ख्0क्भ् को ओलीडीह थाना एरिया स्थित पंडित लाइन निवासी बस एजेंट सुरेंद्र सिंह की गोली मारकर हत्या।

-क्0 जनवरी को साकची थाना एरिया स्थित साकची मार्केट में महिला से बैग की छिनतई।

-ख्भ् जनवरी को बिष्टुपुर मोदी पार्क के पास लव अफेयर में गोलमुरी निवासी हेमंत देव प्रकाश को चाकू से मारकर घायल।

-फ्0 जनवरी को परसुडीह थाना एरिया स्थित सालगाझड़ी की रहने वाली नौ साल की बच्ची के साथ रेप।

-ख्भ् जनवरी को मुसाबनी में नासुस के मेंबर मंगल हांसदा की गोली मारकर हत्या।

फरवरी ख्0क्भ्

-क्ब् फरवरी को जादूगोड़ा के बिजनेसमैन अनिल गुप्ता की गोली मारकर हत्या।

-तीन फरवरी को सिदगोड़ा थाना एरिया स्थित सीएम आवास के पास चार घरों में चोरी

पुलिस स्टेशन वाइज दर्ज एफआईआर (वर्ष ख्0क्भ्)

पुलिस स्टेशन दर्ज एफआईआर

टेल्को 7म्

जुगसलाई ब्फ्

बिष्टुपुर फ्फ्

सीतारामडेरा फ्ख्

सिदगोड़ा ख्9

गोलमुरी ख्8

सोनारी ख्भ्

मानगो ख्भ्

कदमा ख्फ्

साकची ख्0

घाटशिला क्ख्

पटमदा 8

धालभूमगढ़ 9

गालूडीह भ्

जादूगोड़ा भ्

मुसाबनी भ्

पोटका फ्

परसुडीह ख्

बहरागोड़ा ख्