GORAKHPUR: शारदीय नवरात्र की नवमी पर सीएम व गोरक्षपीठाधीश्वर योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को गोरखनाथ मंदिर में कन्याओं के पांव पखार कर पूजन किया तथा उन्हें भोजन भी कराया। कार्यक्रम में ख्00 से अधिक कन्याओं ने हिस्सा लिया। सुबह क्क्.फ्0 बजे से मठ के प्रथम तल पर कन्या पूजन का आयोजन हुआ। आसन पर बैठे योगी के सामने पीतल के बड़े परात में देवी स्वरूपा 9 कन्याएं और बटुक भैरव बारी-बारी से खड़े किए गए। योगी ने सभी कन्याओं के पांव पखारे, माथे पर तिलक लगाया, माला पहनाया, चुनरी ओढ़ाई और मंत्रोच्चार के साथ उनकी आरती की तथा उन्हें दक्षिणा और वस्त्र भेंट किया। इस दौरान वाराणसी के सतुआ बाबा भी मौजूद रहे।

कन्याओं के कोट्स

मैं सीएम योगी आदित्यनाथ के साथ टीवी पर आऊंगी। उन्होंने मुझे टीका लगा कर पैसे दिए। मुझे काफी अच्छा लगा।

प्रतिक्षा तिवारी, मोहद्दीपुर, ब् साल

सीएम योगी आदित्यनाथ से मिल कर अच्छा लगा। उन्होंने मुझसे पूछा कि मैं किस क्लास में पढ़ती हूं।

सृष्टि यादव, राजेंद्र नगर, भ् साल

सीएम योगी आदित्यनाथ बहुत अच्छे हैं। वे बच्चों को बहुत प्यार करते हैं। मैं अगले साल भी आऊंगा।

अमितेश्वर यादव, राजेंद्र नगर, म् साल

मैं दूसरी बार कन्या पूजन के लिए आई हूं। महाराज जी बच्चों को बहुत स्नेह देते हैं। उन्होंने गिफ्ट और पैसे दिए।

विजय राज लक्ष्मी अग्रहरी, पीपीगंज, ब् साल

मैं पहली बार आया, महाराज जी के साथ मेरी फोटो भी खिंची है। उन्होंने मुझसे बात भी किया।

आदर्श अग्रहरी, पीपीगंज, भ् साल