लखनऊ (ब्यूरो)। 'रन फॉर यूनिटी' को हरी झंडी दिखाने से पहले सीएम योगी ने पटेल प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया। सीएम योगी ने पटेल के बलिदानों को याद करते हुए कहा कि सरदार पटेल ने देश की 563 रियासतों को भारत गणराज्य का हिस्सा बनाया। वरना अंग्रेज तो चाहते थे कि देश के टुकड़े हो जाएं। लेकिन, पटेल ने उनके सपने को चकनाचूर कर दिया। कहा, इसीलिए हम देश को बांटने वालों के मंसूबे पूरे नहीं होने देंगे। उन्होंने अपील की कि सरदार वल्लभ भाई पटेल के मूल्यों व आदर्शों को जीवन में उतारें।

यूपी प्रवास का किया जिक्र

सीएम योगी ने कहा कि सरदार पटेल की जन्मभूमि पर उनकी सबसे बड़ी प्रतिमा को स्थापित करके पटेल के व्यक्तित्व से देश दुनिया को परिचित कराया। सरदार पटेल के यूपी प्रवास को याद करते हुए सीएम ने कहा कि वे छह जनवरी 1948 को लखनऊ आए थे। राजभवन में उन्होंने वृक्षारोपण किया था। उसी साल सितंबर में वाराणसी व नवंबर में प्रयागराज भी गए थे। वाराणसी के बीएचयू में उन्हें डीलिट की उपाधि दी गई। उन्होंने कहा कि पटेल जी को सच्ची श्रद्धांजलि यही होगी कि हम सभी देश की एकता अखंडता को बनाए रखें। आज पूरा देश पटेल जी को याद कर रहा है।

पुलिस ने किया मार्चपास्ट

सरदार पटेल की जयंती पर सीओ गोमतीनगर कार्यालय से 1090 चौराहे तक पुलिस परेड का आयोजन किया गया। जिसमें यूपी पुलिस, पीएसी, होमगार्ड, सीआरपीएफ, एसएसबी, आईटीबीपी के जवानों ने प्रतिभाग किया। इस मौके पर एडीजी लखनऊ जोन एसएन साबत, आईजी रेंज एसके भगत, डीएम कौशल राज शर्मा, एसएसपी कलानिधि नैथानी ने परेड की सलामी ली।

lucknow@inext.co.in

National News inextlive from India News Desk