GORAKHPUR: सीएम योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को गोरखनाथ मंदिर परिसर स्थित हिंदू सेवाश्रम में गोरखपुर और आसपास के जिलों से आए 250 फरियादियों की समस्या सुनी। सीएम ने आश्वासन दिया कि उनकी समस्याओं का समाधान किया जाएगा। इसके लिए अधिकारियों को फटकार लगाते हुए कहा कि फरियादियों की समस्या का निस्तारण करें। अगर समस्या का निस्तारण नहीं किया गया तो संबंधित अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने स्पष्ट किया कि जिले के सभी अधिकारी डेली अपने दफ्तरों में निर्धारित अवधि में जनसमस्याएं सुनें और समयबद्ध ढंग से निदान कराएं। सीएम के जनता दर्शन कार्यक्रम के लिए सोमवार सुबह 6 बजे से ही फरियादी जुटने लगे थे। मंदिर के मुख्य कार्यालय से लोगों को हिंदू सेवाश्रम भेजा गया, क्योंकि पिछले दो दौरे से सीएम हिंदू सेवाश्रम में ही फरियादियों से मिल रहे हैं। यहां फरियादियों के लिए कुर्सियों पर बैठने का इंतजाम किया गया था। गर्मी का ध्यान रखते हुए पंखे और पेयजल की सुविधा का भी इंतजाम था। सीएम ने एक अलग कक्ष में बैठकर बारी-बारी लोगों की पीड़ा सुनी। सीएम के आगमन के पूर्व डीएम ने 200 फरियादियों की शिकायत सुनी। अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए तो पीडि़तों को भी आश्वासन देते रहे।