lucknow@inext.co.in

LUCKNOW : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मेरठ के बाल सुधार गृह से रविवार को चार बच्चों के भाग निकलने की घटना को गंभीरता से लिया है। राज्य सरकार के प्रवक्ता ने बताया कि मुख्यमंत्री के निर्देश पर घटना की प्रारंभिक जांच में बाल सुधार गृह के केयर टेकर तथा एक कर्मचारी को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया गया है। साथ ही, मेरठ के जिला प्रोबेशन अधिकारी तथा डिप्टी डायरेक्टर प्रोबेशन से स्पष्टीकरण मांगा गया है। इसके अलावा विभागीय सचिव को सभी बाल सुधार गृहों का निरीक्षण कराकर इनकी व्यवस्था सुचारु बनाए रखने तथा सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए निर्देशित किया गया है। मुख्यमंत्री ने बाल सुधार गृहों में बच्चों के लिए सभी आवश्यक प्रबंध सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए हैं।

एक हफ्ते के अंदर देनी होगी रिपोर्ट

मेरठ के जिलाधिकारी ने राजकीय बाल सम्प्रेक्षण गृह (बालक) सूरजकुंड से शनिवार को तीन बालकों के फरार होने की घटना को उचित नहीं ठहराया। उन्होंने इस घटना की मजिस्ट्रीयल जांच के आदेश दिए हैं। जांच एडीएम सिटी महेश चंद्र शर्मा करेंगे। एक सप्ताह के अंदर वह जांच रिपोर्ट डीएम को सौंपेंगे। इसके साथ ही वहां तैनात दो होमगार्डों मोहित व जल सिंह के निलंबन की संस्तुति करते हुए जिला कमांडेंट को कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।

National News inextlive from India News Desk