VARANASI : प्रदेश के उद्यमियों को प्रोत्साहित करने के लिए लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शिल्प कला के क्षेत्र में अच्छा कार्य करने पर वाराणसी के नौ शिल्पियों को विभिन्न पुरस्कारों से सम्मानित किया।

अच्छा कार्य करने पर सम्मान

अवध शिल्प ग्राम में गुरुवार को आयोजित उत्तर प्रदेश दिवस समारोह में राज्यपाल रामनाइक और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जरी इंडस्ट्री में अच्छा कार्य करने पर महिला उद्यमी शिल्पी जायसवाल को सम्मानित किया। इसके अलावा अनिल कसेरा को मेटल रेपौसी क्राफ्ट के लिए सम्मानित किया गया। हृयूमन वेलफेयर के डायरेक्टर रजनी कांत ने बताया कि समारोह में बनारस के जीआई पंजीकृत शिल्पों का जलवा रहा। सर्वाधिक पुरस्कार वाराणसी परिक्षेत्र को मिला, जिसमें सॉफ्ट स्टोन क्राफ्ट से रामनगर के मोहन प्रजापति, वुड क्राफ्ट से अभय शाह, दरी में कछवां की मालती देवी, गुलाबी मीनाकारी में लोकेश कुमार, लकड़ी खिलौने में राजकुमार, ब्लैक पॉटरी में गरीब प्रजापति को स्टेट अवार्ड दिया गया। इसके अलावा बनारस की युवा शिल्पी रोशनी वर्मा को विश्वकर्मा श्रम सम्मान के तहत टूल किट्स और प्रमाण-पत्र दिया गया।