- प्रशासन पहली बार राजघाट पर कल से करेगा तीन दिनी आयोजन

तैयारियों में जुटे अधिकारी, समापन समारोह में रहेंगे डिप्टी सीएम

VARAANSI

काशी में महाशिवरात्रि महोत्सव तो सदियों से मनाया जा रहा है, लेकिन इसे भव्यता देने के लिए पर्यटन विभाग गंगा किनारे राजघाट पर मंच सजाएगा। महाशिवरात्रि के एक दिन पहले 20 फरवरी से तीन दिनी महोत्सव का आगाज होगा, जिसका उद्घाटन सीएम योगी आदित्यनाथ करेंगे। इसे लेकर प्रशासन तैयारियों में जुट गया है। समापन समारोह में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के आने की संभावना है।

50 लाख रुपये जारी

कमिश्नर दीपक अग्रवाल के अनुसार महाशिवरात्रि पर्व के दौरान श्रद्धालुओं व पर्यटकों को काशी की सांस्कृतिक विरासत से परिचित कराने के लिए 20 से 22 फरवरी तक आयोजन में विशेष रूप से भगवान शिव पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे। पहले दिन कथक-गायन के साथ अखिल भारतीय कवि सम्मेलन भी होगा। दूसरे दिन तृप्ति शाक्या और प्रेम प्रकाश दुबे का भजन व तीसरे दिन भजन गायक अग्निहोत्री बंधु मुख्य आकर्षण होंगे। पर्यटन राज्यमंत्री डा। नीलकंठ तिवारी की पहल पर सरकार ने 50 लाख रुपये भी जारी कर दिए हैं।