लोगों को लाभ होगा

हाल ही में सरकार द्वारा सीएनजी (काम्प्रेस्ड नेचुरल गैस) तथा पीएनजी (पाइप्ड नेचुरल गैस) के दामों में 20 प्रतिशत कटौती होने से दाम कम हो गए हैं। जिसमें सीएनजी की कीमत 60 पैसे प्रति किलो तथा पीएनजी के दाम में 65 पैसे प्रति घन मीटर की कटौती की हुई है। यह नई दरें शुक्रवार की मध्य रात्रि से प्रभावी हो गई हैं। इस संबंध में पेट्रोलियम मंत्रालय के एक अधिकारियों का कहना है कि सार्वजनिक क्षेत्र की ओएनजीसी और निजी क्षेत्र की रिलायंस इंडस्ट्रीज के मौजूदा क्षेत्रों से उत्पादित गैस के दाम घटकर 3.06 डॉलर प्रति इकाई एमएमबीटीयू पर आ गए हैं। सबसे खास बात तो यह है कि यह साल की तीसरी कटौती हुई है। जिससे लोगों को काफी लाभ होगा।

रात में मिलती छूट

वहीं प्राकृतिक गैस कीमतों में कटौती से सीएनजी और पीएनजी के लिए कच्चे माल की लागत भी बड़े स्तर पर कम होगी। इतना ही नहीं इन दामों के घटने से खुदरा कीमतों में भी काफी कमी आएगी। अब देश की राजधानी दिल्ली में सीएनजी का खुदरा मूल्य 36.60 रुपये प्रति किलो है। इसके अलावा नोएडा, ग्रेटर नोएडा एवं गाजियाबाद में 41.90 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गया है। बताते चलें कि नॉन पीक आवर में सीएनजी खरीदने को बढ़ावा देने के लिए अथ क प्रयास किए जा रहे हैं जिसमें आईजीएल रात 12 बजे से सुबह पांच बजे के बीच चयनित पंपो पर सीएनजी की कीमत पर 1.50 रुपये प्रति किलो के हिसाब से छूट देती है।

inextlive from Business News Desk

Business News inextlive from Business News Desk