पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष अंकित मलिक पर हुए जानलेवा हमले का है मामला

पुलिस लाइन में सोमवार को सीओ जितेंद्र कुमार ने एसएसपी से छात्र नेताओं को मिलवाया

Meerut। मेरठ कॉलेज के पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष अंकित मलिक पर हमला करने के आरोपी की सिफारिश में छात्र नेता एसएसपी से मिले। पुलिस लाइन में सोमवार को जब एसएसपी गाड़ी में बैठे थे, तब सीओ जितेंद्र कुमार ने छात्र नेताओं को इस मामले में एसएसपी अजय साहनी से मिलवाया। कहीं न कहीं सीओ पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष अंकित मलिक पर हुए हमले में सिफारिशी की भूमिका में नजर आ रहे थे।

ये है मामला

मेरठ कॉलेज के पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष अंकित मलिक पर कुछ दिन पहले मेरठ कॉलेज के गेट पर ही जानलेवा हमला हुआ था। इस मामले में अंकित मलिक ने अंकित ढाका समेत कईयों के खिलाफ हत्या के प्रयास समेत कई धाराओं में मुकदमा कायम कराया था। इस मामले में सपा नेता अनुज जावला, पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष सौरभ सिंह पुलिस लाइन में प्रेस कॉन्फ्रेंस के समय पहुंचे। यहां पर सीओ दौराला जितेंद्र कुमार ने अनुज जावला और सौरभ सिंह को इस मामले में एसएसपी से मिलवाया और आरोपियों की सिफारिश की। मगर जैसे ही मीडियाकर्मियों ने कैमरों से फोटो खींचे तो वहीं अफरा-तफरी मच गई। छात्र नेता सौरभ सिंह ने बताया कि एसएसपी से निष्पक्ष जांच की मांग की गई है। किसी तरह की कोई सिफारिश नहीं की है।