- कोचिंग आपरेटर्स और इंस्टीट्यूट डॉयरेक्टर्स स्टूडेंट्स लीडर्स के धमकी से सहमे

- पुलिस से शिकायत करने पर देते हैं जान से मारने की धमकी

<- कोचिंग आपरेटर्स और इंस्टीट्यूट डॉयरेक्टर्स स्टूडेंट्स लीडर्स के धमकी से सहमे

- पुलिस से शिकायत करने पर देते हैं जान से मारने की धमकी

GORAKHPUR: GORAKHPUR: सिटी के कोचिंग संचालक इन दिनों दहशत में जी रहे हैं। उनसे तमंचे के बल पर स्टूडेंट्स का एडमिशन करवाया जा रहा है। कोचिंग संचालक डर की वजह से चुप्पी साधे बैठे हैं। सहमे कोचिंग संचालक इसकी शिकायत न तो पुलिस से कर पा रहे हैं और न ही क्लास ले पा रहे हैं। कई स्टूडेंट्स लीडर्स उन्हें फोन करके अपने 'भाई बंधुओं' को एडमिशन देने को कह रहे हैं और जब उनसे फीस की बात की जा रही हैं तो धमकी भरे लहजे में समझा रहे हैं। ऐसा ही एक मामला आई नेक्स्ट के पास आया। आई नेक्स्ट ने पूरे मामले की तहकीकात की तो चैंकाने वाले खुलासे हुए। एक इंग्लिश स्पीकिंग कोर्स के संचालक ने बड़ी हिम्मत कर के उन स्टूडेंट्स लीडर्स की गुंडई के बारे में बताया जो फोन पर उन्हें धमकी दे रहा था। कोचिंग संचालक ने उस स्टूडेंट्स लीडर से फोन पर बातचीत रिकॉर्रि्डग सुनाई।

स्टूडेंट लीडर - हैलो।

डॉयरेक्टर- कौन?

स्टूडेंट लीडर - मैं डीडीयू स्टूडेंट लीडर बोल रहा हूं।

डॉयरेक्टर- जी, बताएं।

स्टूडेंट लीडर - आप इंग्लिश स्पीकिंग कोर्स कराते हैं?

डॉयरेक्टर- जी।

स्टूडेंट लीडर - मेरा भाई कुछ देर में आपके पास जाएगा। आप उसका एडमिशन ले लीजिएगा।

डॉयरेक्टर - ठीक है।

स्टूडेंट लीडर - लेकिन उससे फीस वगैरह के बारे में मत पूछिएगा।

डॉयरेक्टर- तो फीस कौन देगा?

स्टूडेंट लीडर - वह मैं पे करूंगा।

डॉयरेक्टर- देखिए जब फीस जमा करेंगे, तभी एडमिशन होगा।

स्टूडेंट लीडर- शायद आपको मालूम नहीं है, शहर में कोई भी कोचिंग वाला मुझसे फीस नहीं मांगता।

डायॅरेक्टर - लेकिन मेरे यहां तो आपको फीस जमा करनी पड़ेगी।

स्टूडेंट लीडर - तो आपसे मिलकर निपटना होगा।

डॉयरेक्टर - क्या मतलब?

स्टूडेंट लीडर - अभी कुछ देर में आता हूं। तब बात करुंगा।

क्या पता हमला कर ही दें?

इसके बाद वह स्टूडेंट्स लीडर अपने तमंचे और साथियों के साथ कोचिंग सेंटर पहुंच गया और संचालक से गाली गलौज करने लगा। कोचिंग के डॉयरेक्टर अखिलेश सिंह ने बताया कि इस धमकी के बाद से वह काफी सहमे हुए हैं। अभी तो उसके भाई को दो दिन से पढ़ा रहा हूं, लेकिन ऐसा कब तक चलेगा। अखिलेश ने मामले की जानकारी पुलिस को भी दे दी है।

पुलिस को बताया तो समझ लेना

सिनेमा रोड स्थित एक अन्य कोचिंग के संचालक ने बताया कि कई स्टूडेंट्स लीडर्स मेडिकल और इंजीनियरिंग की तैयारी के लिए मुफ्त में पढ़ाने का दबाव बनाते हैं। इतना ही नहींमना करने पर वे जान से मारने की धमकी देते हैं। कई बार तो वे अपने साथियों के साथ वे कोचिंग इंस्टीट्यूट में तोड़फोड़ तक कर देते हैं। वे यहां तक कह जाते हैं कि पुलिस को बताया तो ठीक नहींहोगा।

देते हैं बड़े नेताओं के नाम की धमकी

कोचिंग के संचालक बताते हैं कि पहले तो स्टूडेंट्स लीडर्स खुद का दम भरते हैं, लेकिन जब बात नहींबनती है कुछ बड़े छात्र नेताओं के नाम गिनाते लगते हैं। यहां तक कि वे हत्या तक की धमकी देते हैं। पुलिस से भी कई बार शिकायत की गई है, लेकिन इन स्टूडेंट्स लीडर्स पर इसका असर नहींपड़ता है।

वर्जन

धमकी के बाद से काफी सहमा हुआ हूं। अभी तो उसके भाई को दो दिन से पढ़ा रहा हूं, लेकिन ऐसा कब तक चलेगा।

अखिलेश सिंह,

एक कोचिंग के डॉयरेक्टर

अगर कोचिंग संचालकों के पास इस तरह के धमकी भरे कॉल्स आ रहे हैं या फिर कोई धमकी दे रहा है तो उन्हें डरने की जरूरत नहीं है। वह मुझसे मिलकर शिकायत करें।

परेश पांडेय, एसपी सिटी