मजीदिया 103 रन पर ही सिमटी

मदन मोहन मालवीय स्टेडियम पर टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए मजीदिया इस्लामिया 29.1 ओवर में 103 रन पर आल आउट हो गईसलामी बल्लेबाज सलमान अली ने 12, फैज अली 4, हुसैन अकील 9, जुल नुरैन 14, अश्वनी 22 और मोहम्मद सलमान सेकेंड ने 10 रन का योगदान दियासीएवी की ओर से गेंदबाजों से कसी गेंदबाजी कीअमर चौधरी ने 7 ओवर में तीन विकेट झटके और दो मेडन ओवर फेंकाआकाश वर्मा, एके तिवारी और सतेन्द्र ने दो-दो विकेट झटकेअब सीएवी इंटर कालेज के पास 104 रन का टॉरगेट थाओपनिंग करने पहुंचे रंग राजन और विपिन कुमार ने अच्छी शुरुआत देने की कोशिश की लेकिन विपिन महज चार रन पर ही एलबीडब्लू हो गएरंग राजन ने अपना बेस्ट प्रदर्शन करते हुए नॉट आउट 41 रन, अनुपम 16 और अनुज सिंह ने 33 रन का योगदान दियाइस तरह महज 14.3 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर 104 रन बनाकर मैच जीत लियामजीदिया इस्लामिया की ओर से मोहम्मद सलमान सेकेंड ने अच्छी गेंदबाजी की और तीनों विकेट उसी के खाते में गए

विनर टीम को 15000 का कैश प्राइज

विजेता टीम सीएवी को एसोसिएशन की ओर 15000 रुपए और उपविजेता मजीदिया इस्लामिया इंटर कालेज को 10000 रुपए नकद प्राइज दिया गयाइस दौरान मैन ऑफ द सीरिज सीएवी इंटर कालेज से कैप्टन विपिन कुमार रहे, जिनको कोका कोला की ओर से किट बैग दिया गयाफाइनल मैच के मैन ऑफ द मैच का प्राइज सीएवी इंटर कालेज ही रंग राजन को कोका कोला की ओर से किट बैग दिया गयासमापन समारोह के चीफ गेस्ट न्यायमूर्ति जस्टिस विनित सरन ने विजेता व उपविजेता टीम को प्राइज दियासमापन समारोह की अध्यक्षता कर रहे स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के डॉक्टर राजेश मिश्रा को चीफ गेस्ट ने अंगवस्त्रम व स्मृति चिन्ह भेंट कियाकार्यक्रम का संचालन सुनील दत्त कौटिल्य ने किया