मुंबई (महाराष्ट्र) (एएनआई)। कर्ज से लदी कॉफी डे एंटरप्राइजेज लिमिटेड (सीडीईएल) ने सहयोगी कंपनी टंगलिन डेवलपमेंट लिमिटेड के ग्लोबल विलेज टेकपार्क को बेचने का निर्णय कर लिया है। जीवी टेकपार्क प्राइवेट लिमिटेड में निवेश के लिए ब्लैकस्टोन समूह सालारपुरिया सत्वा समूह संग आगे आई है। ब्लैकस्टोन समूह ने सालारपुरिया सत्वा समूह के साथ मिलकर ग्लोबल विलेज टेकपार्क को 2,700 करोड़ रुपये में खरीदने का फैसला किया है।

इस साैदे से कॉफी डे पर लदे बड़े कर्ज को कम करना

इस सौदे के तहत ग्लोबल विलेज टेकपार्क की परिसंपत्तियों का टीडीएल से जीवी टेकपार्क को ट्रांसफर किया जाएगा। सीडीएल इससे कर्ज चुकाएगी। सीडीईएल ने एक बयान में कहा कि यह साैदा ग्रुप पर लदे कर्ज को काफी हद तक कम कर देगा, जो 17 अगस्त 2019 तक कुल 4,970 करोड़ रुपये पहुंच गया है। ग्रुप का लक्ष्य अभी बिक्री के लिए अपने मेन बिजनेस पर ध्यान केंद्रित करना है। इसके साथ ही कॉफी डे पर लदे बड़े कर्ज को कम करना है।

CCD Founder वीजी सिद्धार्थ का शव मिला, नेत्रवती नदी में हो रही थी तलाशीवीजी सिद्धार्थ के सुसाइड के बाद से कंपनी मुश्किल में

बता दें कि कंपनी के संस्थापक वी जी सिद्धार्थ द्वारा कथित तौर पर सुसाइड के बाद से कंपनी मुश्किल में है। सीडीईएल कर्ज चुकाने के लिए प्राॅपर्टी डाइवेस्ट की कोशिश में है। 30 जुलाई को सीडीईएल ने सिद्धार्थ के लापता होने के बारे में स्टॉक एक्सचेंजों को सूचना दी। संस्थापक द्वारा कथित रूप से लिखे गए एक पत्र में कहा गया था मैं शेयर वापस लेने के लिए निजी इक्विटी भागीदारों में से एक द्वारा मजबूर किए जाने के और अधिक दबाव को मैं झेल नहीं सकता।

National News inextlive from India News Desk