- खुले में धूमना सेहत के लिए हो सकता है खतरनाक

PATNA : फिलहाल मौसम में मैक्सिमम व मिनिमम टेंपरेचर की हलचल के बीच पटनाइट्स को कनकनी का सामना करना पड़ेगा। पछुआ हवा का प्रकोप बढ़ा है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान की मानें, तो फिलहाल यह परेशानी बनी रहेगी, लेकिन इस बीच कोल्ड डे का खतरा कम रहेगा। डायरेक्टर एके सेन ने बताया कि ठंड के साथ कपकपी कम नहीं होने वाला है। जब भी घर से निकलें तो पूरी तैयारी के साथ ही निकलें।

लहसुन लड़ सकता है हवाओं से

आयुर्वेद के जानकार डॉ। दिनेश्वर कुमार ने कहा कि इन हवाओं से लड़ने के लिए लहसुन का पीस हर दिन यूज करना लाभदायक है। लहसुन के यूज से ठंड से बचा जा सकता है। वहीं मौसम विभाग ने पटनाइट्स को कई हिदायतें भी दी। ठंड और फॉग में संभल कर चलने की जरूरत है।

ऐसे रहेगा मौसम का मिजाज

डेट - मिनिमम - वेदर फॉरकास्ट

ख्9 दिसंबर - 7 डिग्री - फॉग

ख्0 दिसंबर - म् डिग्री - फॉग

फ्क् दिसंबर - 7 डिग्री - फॉग

क् जनवरी - 8 डिग्री - फॉग

ख् जनवरी - 8 डिग्री - फॉग

फ् जनवरी - म् डिग्री - फॉग