यूपी बोर्ड ने सामूहिक नकल की शिकायत पर 47 और केन्द्रों को किया डिबार

सूबे में अब तक 57 परीक्षा केन्द्रों को डाला गया डिबार सूची में

ALLAHABAD: माध्यमिक शिक्षा परिषद की बोर्ड परीक्षाओं में नकलविहीन परीक्षा के सारे दावे फेल हो गए। 15 दिनों तक चली हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा में सूबे में कई ऐसे परीक्षा केन्द्र रहे। जहां सामूहिक नकल करायी जा रही थी। ऐसे 47 नए परीक्षा केन्द्रों को डिबार सूची में डाल दिया गया है। 10 केन्द्र पहले ही इस सूची में डाले जा चुके हैं। डिबार स्कूलों की जारी दूसरी सूची में सबसे आगे समाजवादी पार्टी प्रमुख मुलायम सिंह यादव का मैनपुरी जिला रहा। जहां पर सबसे अधिक 11 परीक्षा केन्द्रों को नकल को लेकर डिबार सूची में डाला गया है।

डिबार किए गए केन्द्र

मैनपुरी

शिवराज सिंह इंटर कालेज, गपकापुर, किशनी,

जगदीश सिंह पानकुअरी इंटर कालेज मचवार किशनी

सरपंच माधौ सिंह स्मारक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय किशनी

मां लक्ष्मी देवी इंटर कालेज धरमगदपुर कुसमरा किशनी

श्री बलवंत सिंह इंटर कालेज मनिगांव किशनी

संत सदानंद पब्लिक इंटर कालेज किशनी, कर्मक्षेत्र इंटर कालेज मंछना

एमबीएन कन्या इंटर कालेज दलपुरा मंछना

वीजी भारती इंटर कालेज कुरावली, डीआरकेपी इंटर कालेज नबीगंज

बेवर और स्व। श्री रूस्तम सिंह इंटर कालेज रीछपुरा कुरावली मैनपुरी

बलिया

यदुनंदन इंटर कालेज नराक्ष रसड़ा,

राष्ट्रीय इंटर कालेज संदवापुर

डॉ। लोहिया उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बैरिया

उच्चतर माध्यमिक विद्यालय देवकली

यमुना राम इंटर कालेज विद्याभवन नारायणपुर

लाल बहादुर शास्त्री उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खरसरा

पंचेव देवी राजमुनि देवी इंटर कालेज बिगही बहुआरा

जयगनेश राय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय हथौज

अलीगढ़

सरोज देवी इंटर कालेज जरार

राधा गोविंद उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गोपी

श्री दरियाब सिंह इंटर कालेज, मौहकपुर

श्री मथुरा प्रसाद उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, जवां, सिकंदरपुर

श्री भगवान सिंह उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, सांकरा

किसान इंटर कालेज हारनपुर कला

मथुरा

मां रघुवीरी देवी इंटर कालेज, बिसावली राय

अमृत विद्यापीठ उच्चतर माध्यमिक विद्यालय हथकौली

हाकिम सिंह इंटर कालेज

हरदोई

महात्मा मंगूलाल इंटर कालेज इस्लामपुर जगाई

राजकुमार सिंह इंटर कालेज गड़रियनपुरवा माधौगंज,

श्रीराज बहादुर इंटर कालेज, लोनार

नियामत इंटर कालेज टडियांव,

प्रतापगढ़

श्रीमती केवला देवी इंटर कालेज दलापुर पट्टी

बाबा सर्वजीत गिरी इंटर कालेज, सराय भूपति कटरा गुलाब सिंह,

मातात श्री सावित्री बाईफुले बालिका इंटर कालेज बरहूपुर

(इसके अलावा आजमगढ़, महराजगंज, इटावा, कानपुर देहात व गाजीपुर के एक-एक स्कूल को डिबार किया गया है.)

बाक्स

4 केन्द्रों की पुस्तिकाओं की स्क्रीनिंग

सूबे में बोर्ड की ओर से जारी की गई दूसरी सूची में चार ऐसे परीक्षा केन्द्र है। जहां की उत्तर पुस्तिकाओं की स्क्रीनिंग की जाएगी। इसमें संत कबीर नगर के तीन परीक्षा केन्द्र आरपी यादव इंटर कालेज महुली, मरियम मेमोरियल इंटर कालेज, महुली और श्री लाल बहादुर शास्त्री स्मारक इंटर कालेज टुम्पार शामिल है। हरदोई के शै। अब्दुल जब्बार इंटर कालेज रसूलपुर ऑट संडीला में भी उत्तर पुस्तिकाओं की स्क्रीनिंग की जाएगी। बोर्ड की ओर से जारी दूसरी सूची में सूबे के 18 केन्द्रों पर आयोजित विभिन्न विषयों की परीक्षाएं निरस्त करने का निर्देश जारी किया गया है।