- कई कॉपियों में लिखे मिल रहे एक जैसे आंसर

- डीआईओएस ने ऐसी कॉपियों को अलग रखने के दिए निर्देश

आई एक्सक्लूसिव

स्वाति भाटिया

मेरठ। यूपी बोर्ड की कॉपियों का मूल्यांकन शुरू हो गया है। इस दौरान कई परीक्षा केंद्रों की कॉपियों में सामूहिक नकल की आशंका जाहिर हो रही है। टीचर्स के मुताबिक कॉपियों को देखते ही पता लग रहा है कि परीक्षार्थियों को एक साथ नकल करवाई गई है। दरअसल कॉपियों के सभी आंसर एक ही सीरिज में व‌र्ल्ड टू व‌र्ल्ड है।

हैरान है शिक्षक

जीआईसी व एसडी सदर में कॉपियों की चेकिंग के दौरान कुछ ऐसे ही आंार देखने को मिले। जीआईसी में इंटरमीडिएट की हिंदी की कॉपियों में अधिकतर सवाल एक ही सीरीज में लिखे हुए हैं। शिक्षक अरुण सिंह ने बताया कि कॉपियों पर व‌र्ल्ड टू व‌र्ल्ड लिखे हुए आंसर को देखकर लग रहा है कि केंद्र पर सामूहिक नकल हुई है। वहीं एसडी सदर इंटर कॉलेज में हिंदी की कॉपियों में सामूहिक नकल की आशंका मिली है। शिक्षिका श्वेता शर्मा ने बताया कि कॉपियों में महज 33 नंबर के लिए नंबर का काम किया गया है। इन कॉपियों में हर सवाल का जवाब एक ही नम्बर से एक ही भाषा में लिखा हुआ है। इनको देखकर लगता है कि जैसे सामूहिक नकल हुई है। बीएवी इंटर कॉलेज में इंग्लिश की कॉपी चेक कर रहे शिक्षक श्याम सिंह और पवन शर्मा ने बताया कि कॉपियों में शुरु के 20 नम्बर के सभी सवाल के जवाब एक ही तरह के है।

क्या कहते है अधिकारी

ऐसी कॉपियां निकल रही है, शिक्षको को कहा गया है कि वो ऐसी कॉपियों को अलग निकाल लें व उनकी रिपोर्ट तैयार भी करे।

श्रवण कुमार यादव, डीआईओएस