कोलंबस चिड़ियाघर में मनाया गया बर्थडे
अमेरिका के ओहायो में स्थित कोलंबस चिड़ियाघर में सबसे बुजुर्ग चिम्पैंजी का जन्मदिन मनाया गया। कोलो नाम का यह चिम्पेंजी देश का सबसे बुजुर्ग चिम्पैंजी है। साल 2016 के अंतिम महीने में उसने अपनी जिंदगी  के 60 पड़ाव पूरे किए। कोलो ने गुरुवार 22 दिसंबर को अपना 60वां जन्मदिन सेलिब्रेट किया। अपने बर्थडे पर कोलो को ढेरों गिफ्ट मिले। उसने सभी गिफ्ट पैक खोले। कोलो ने अपना बर्थडे केक भी काटा वो भी कैंडिल बुझाने के बाद। उसने सभी तरह के केक का जमकर लुफ्त उठाया। कोलो का जन्मदिन सेलिब्रेट करने के लिए चिड़ियाघर ने विशेष इंतजाम किए थे।
जब चिम्‍पैंजी ने केक काट कर सेलीब्रेट किया बर्थडे
हर साल मनाया जाता है कोलो का बर्थडे
इस मौके पर वहां बच्चों को भी बुलाया गया था। कोलो किसी चिड़ियाघर में जन्म लेने वाला पहला चिम्पेंजी है। पिछले दो दशक से वह चिम्पैंजी की जिंदगी से इतर आम जिंदगी जी रहा है। चिड़ियाघर में उसकी विशेष प्रकार से देखभाल होती है। चिड़ियाघर के अधिकारी कोलो के खान पान, पोषण और दवाई पर खास नजर रखते हैं। थेराप्यूटिक टेकनोलॉजी से उसकी देखभाल की जाती है। ओहायो के कोलंबस चिड़ियाघर के अधिकारी पिछले कई सालों से कोलो का बर्थ डे मना रहे हैं। हर साल की तरह इस साथ भी बड़ी धूमधाम से कोलो को बर्थ डे सेलीब्रेशन किया गया।

Weird News inextlive from Odd News Desk

 

Weird News inextlive from Odd News Desk