एनर्जी लेबल पर असर
लव और रिलेशनशिप एक्सपर्टस का मानना है कि रंगों का असर आपकी एनर्जी पर सबसे ज्यादा होता है। यानि आपकी फीमेल पार्टनर किस रंग के अंतवस्त्र पहने हैं इससे आपकी एनर्जी के घटने बढ़ने का गहरा कनेक्शन होता है। जैसे लाल रंग आपके एनर्जी लेबल को बढ़ा देता है जबकि डल और पेस्टल कलर उसी स्तर को कम कर देते हैं।

मूड पर होता है असर
इसी तरह आपकी पार्टनर का इनरवियर आपके प्यार करने के मूड को बिगाड़ भी सकता है। अगर आपकी नजदीकियों के बीच बदरंग हो चुके पीले या भूरे रंग के इनरवियर आ जाते हैं तो आपका मूड पूरी तरह स्पॉयल हो सकता है। उसकी जगह एक बार फिर लाल, ब्राइट ब्लू और ब्लैक जैसे वाइब्रेंट कलर में आपकी पार्टनर सामने आती हैं तो तो आपका मन ना होने पर मूड बन जाता है और आप उसके क्लोज हो जाते हैं।

इनरवियर के रंग बना देंगे आपकी लव लाईफ को इंटरेस्टिंग

नजरअंदाज ना करें अंत:वस्त्रों की अहमियत
ये शोध साबित करते हैं कि जो लोग ये सोच कर कि अंत:वस्त्र दिखाई तो देते नहीं और कोई भी रंग या किसी भी तरह के इनरवियर पहन लेते हैं वो कितने गलत होते हैं। बेहतर होगा कि इस बात की अहमियत को नजर अंदाज ना करें क्योंकि आपके इनरवियर का आपकी फिगर और स्किन पर भी काफी असर पड़ता है। खराब क्वालिटी दोनों को नुकसान पहुंचा सकती है। इसके साथ ही आपके संबंधों में भी ठंडापन आ सकता है महज आपके अंडरगारमेंटस के चलते।    

Relationship News inextlive from Relationship Desk

 

Relationship News inextlive from relationship News Desk