- निर्वाचन आयोग ने भेजी मशीनें, 24 अगस्त से शुरू होगा मतदाता सूची निरंतर पुनरीक्षण अभियान

<- निर्वाचन आयोग ने भेजी मशीनें, ख्ब् अगस्त से शुरू होगा मतदाता सूची निरंतर पुनरीक्षण अभियान

ALLAHABAD: allahabad@inext.co.in

ALLAHABAD: रंगीन वोटर आईडी कार्ड के लिए अब लंबा इंतजार नहीं करना पड़ेगा। आवेदन करने के बाद यह फटाफट उपलब्ध होगा। इसके लिए निर्वाचन आयोग ने लोकल लेवल पर रंगीन कार्ड बनाने की मशीन भेज दी है। 24 अगस्त से शुरू होने जा रहे मतदाता सूची निरंतर पुनरीक्षण अभियान के साथ यह मशीन काम करना शुरू कर देगी। इसके पहले नोयडा और फैजाबाद से यह कार्ड बनकर आते थे। इसके चलते एक महीन से अधिक का समय कार्ड मिलने में लग जाता था।

लद गए ब्लैक एंड व्हाइट कार्ड के दिन

अभी तक मिलते आ रहे ब्लैक एंड व्हाइट वोटर कार्ड के दिन अब लद गए हैं। निर्वाचन आयोग ने इस पर पूरी तरह से रोक लगाते हुए लोकसभा चुनाव से पहले ही प्लास्टिक के रंगीन वोटर कार्ड को हरी झंडी दे दी थी। हालांकि उस समय ये कार्ड बाहर से बनकर आते थे। वर्तमान में आयोग ने दो मशीन जिला निर्वाचन कार्यालय को भेज दी हैं। लाखों रुपए कीमत की ये मशीनें जल्द ही काम करना शुरू कर देंगी। इसके बाद पंजीकरण आवेदन करने वालों को यह कार्ड एक सप्ताह के भीतर ही मिल जाएंगे, जो कि पब्लिक के लिए राहत भरी खबर है।

बदल जाएगा पुराना कार्ड

24 अगस्त से शुरू होने जा रहे मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान के तहत नए आवेदन करने के साथ सूची में शामिल नाम और पते की त्रुटियों का संशोधन भी आसानी से कराया जा सकेगा। जो युवा एक जनवरी 2014 को 18 साल की आयु पूरी कर चुके हैं वह इस अभियान के तहत अपना नाम सूची में जुड़वा सकते हैं। इतना ही नहीं, जिनके पास पुराना वोटर कार्ड हैं वह फॉर्म आठ भरकर एक निश्चित फीस के साथ इसकी जगह रंगीन कार्ड भी ले सकेंगे। इस संबंध में सदर तहसील में शहर की तीनों विधानसभाओं 261, 262 और 263 के बीएलओ की बैठक 12, 13, 14 अगस्त को बुलाई गई है।

फैक्ट फाइल

भरना होगा कौन सा फॉर्म

नए मतदाता बनने के लिए आवेदन- फॉर्म छह

विदेश में रहने वाले नागरिकों के लिए आवेदन- फॉर्म छह ए

सूची में शामिल किसी मतदाता के नाम पर आपत्ति के लिए आवेदन- फॉर्म सात

सूची की किसी प्रविष्टि को शुद्ध कराने या फोटो शामिल कराने के लिए आवेदन- फॉर्म आठ

एक ही विधानसभा क्षेत्र में पोलिंग बूथ परिवर्तन के लिए आवेदन- फॉर्म आठ ए

ऑनलाइन आवेदन- <रंगीन वोटर आईडी कार्ड के लिए अब लंबा इंतजार नहीं करना पड़ेगा। आवेदन करने के बाद यह फटाफट उपलब्ध होगा। इसके लिए निर्वाचन आयोग ने लोकल लेवल पर रंगीन कार्ड बनाने की मशीन भेज दी है। ख्ब् अगस्त से शुरू होने जा रहे मतदाता सूची निरंतर पुनरीक्षण अभियान के साथ यह मशीन काम करना शुरू कर देगी। इसके पहले नोयडा और फैजाबाद से यह कार्ड बनकर आते थे। इसके चलते एक महीन से अधिक का समय कार्ड मिलने में लग जाता था।

लद गए ब्लैक एंड व्हाइट कार्ड के दिन

अभी तक मिलते आ रहे ब्लैक एंड व्हाइट वोटर कार्ड के दिन अब लद गए हैं। निर्वाचन आयोग ने इस पर पूरी तरह से रोक लगाते हुए लोकसभा चुनाव से पहले ही प्लास्टिक के रंगीन वोटर कार्ड को हरी झंडी दे दी थी। हालांकि उस समय ये कार्ड बाहर से बनकर आते थे। वर्तमान में आयोग ने दो मशीन जिला निर्वाचन कार्यालय को भेज दी हैं। लाखों रुपए कीमत की ये मशीनें जल्द ही काम करना शुरू कर देंगी। इसके बाद पंजीकरण आवेदन करने वालों को यह कार्ड एक सप्ताह के भीतर ही मिल जाएंगे, जो कि पब्लिक के लिए राहत भरी खबर है।

बदल जाएगा पुराना कार्ड

ख्ब् अगस्त से शुरू होने जा रहे मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान के तहत नए आवेदन करने के साथ सूची में शामिल नाम और पते की त्रुटियों का संशोधन भी आसानी से कराया जा सकेगा। जो युवा एक जनवरी ख्0क्ब् को क्8 साल की आयु पूरी कर चुके हैं वह इस अभियान के तहत अपना नाम सूची में जुड़वा सकते हैं। इतना ही नहीं, जिनके पास पुराना वोटर कार्ड हैं वह फॉर्म आठ भरकर एक निश्चित फीस के साथ इसकी जगह रंगीन कार्ड भी ले सकेंगे। इस संबंध में सदर तहसील में शहर की तीनों विधानसभाओं ख्म्क्, ख्म्ख् और ख्म्फ् के बीएलओ की बैठक क्ख्, क्फ्, क्ब् अगस्त को बुलाई गई है।

फैक्ट फाइल

भरना होगा कौन सा फॉर्म

नए मतदाता बनने के लिए आवेदन- फॉर्म छह

विदेश में रहने वाले नागरिकों के लिए आवेदन- फॉर्म छह ए

सूची में शामिल किसी मतदाता के नाम पर आपत्ति के लिए आवेदन- फॉर्म सात

सूची की किसी प्रविष्टि को शुद्ध कराने या फोटो शामिल कराने के लिए आवेदन- फॉर्म आठ

एक ही विधानसभा क्षेत्र में पोलिंग बूथ परिवर्तन के लिए आवेदन- फॉर्म आठ ए

ऑनलाइन आवेदन- www.ceouttarpradesh.nic.in

www.ceouttarpradesh.nic.in

नोट- इस वेबसाइट के ऑनलाइन वोटर रजिस्ट्रेशन के जरिए आवेदन किया जा सकता है। लिंक डाउनलोड रजिस्ट्रेशन फॉर्म लिंक से फॉर्म डाउनलोड कर सकते हैं।