एक महीने के अंतराल में आएगा जेई 2016 फाइनल रिजल्ट व जेई 2017 पेपर वन का रिजल्ट

फरवरी में ही आएगा कम्बाइंड हायर सेकेंडरी लेवल 2016 का फाइनल रिजल्ट

ALLAHABAD: स्टाफ सेलेक्शन कमीशन (एसएससी) की परीक्षाओं में शामिल छात्र-छात्राओं के लिए अच्छी खबर है। दरअसल, एसएससी आने वाले समय में कुछ महत्वपूर्ण परीक्षाओं समेत बड़ी परीक्षाओं के रिजल्ट आउट करने जा रहा है। यह इंफॉर्मेशन एसएससी मुख्यालय की ओर से जारी की गई है।

कमीशन की ओर से कम्बाइंड ग्रेजुएट लेवल एग्जाम 2017 का आयोजन आगामी 17 फरवरी से 24 फरवरी के बीच होगा। यह परीक्षा टीयर टू की होगी। इससे पहले टीयर वन का रिजल्ट 30 अक्टूबर 2017 को घोषित किया गया था। इसके बाद कुछ टेक्निकल इश्यूज के चलते रिवाइज्ड रिजल्ट 11 जनवरी 2018 को जारी किया गया।

सात शहरों में हुई थी परीक्षा

एसएससी की ओर से जूनियर इंजीनियर (सिविल, मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल, क्वांटिटी सर्वेइंग एंड कांट्रैक्ट) एग्जाम 2016 का फाइनल रिजल्ट 28 फरवरी को जारी किया जायेगा। जेई परीक्षा से जुड़े परीक्षार्थियों के लिए खुश होने की बात यह भी है कि जूनियर इंजीनियर 2017 पेपर वन का रिजल्ट भी 26 मार्च को जारी कर दिया जाएगा। यह परीक्षा विगत 22 जनवरी से 29 जनवरी के बीच के बीच करवायी गयी थी। इसमें 5,70,189 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए थे। सेंट्रल रीजन इलाहाबाद में यह परीक्षा 22 से 25 जनवरी के बीच करवायी गयी थी। इलाहाबाद, गोरखपुर, बरेली, कानपुर, लखनऊ, वाराणसी एवं पटना में हुई परीक्षा में 97,139 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी थी।

दिल्ली पुलिस रिटेन एग्जाम की जांची जा चुकी हैं कॉपियां

इसी तरह स्टॉफ सेलेक्शन कमीशन के द्वारा कम्बाइंड हायर सेकेंडरी लेवल 2016 परीक्षा का फाइनल रिजल्ट भी आगामी 16 फरवरी को जारी कर दिया जायेगा। कम्बाइंड हायर सेकेंडरी लेवल की परीक्षा 6700 खाली पदों के लिए करवायी गयी थी। इसी क्रम में एसएससी द्वारा कांस्टेबल (एग्जीक्यूटिव) दिल्ली पुलिस एग्जामिनेशन 2016 का रिजल्ट 09 फरवरी को जारी किया जाएगा। एसएससी मुख्यालय ने सूचना दी है कि इस परीक्षा के रिटेन एग्जाम की कांपियों का मुल्यांकन पूरा कर लिया गया है।

तीन शिफ्ट में हुई सीडीएस परीक्षा

रविवार को कम्बाइंड डिफेंस सर्विसेस एग्जाम-2018 का आयोजन यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन द्वारा किया गया। इलाहाबाद में 33 केन्द्रों पर हुई इस परीक्षा में 13,117 परीक्षार्थियों को शामिल होना था। जिसमें 50 फीसदी से ऊपर परीक्षार्थी ही परीक्षा में शामिल हुये। परीक्षा का आयोजन दिन में तीन शिफ्ट में किया गया। सीडीएस की परीक्षा दिन में 09 से 11, दोपहर 12 से 02 और 03 से 05 बजे के बीच करवाई गई।