कुल 1,48,000 परीक्षार्थियों के मा‌र्क्स किए गए हैं अपलोड

-दिनभर होता रहा कम्बाइंड हायर सेकेंडरी लेवल 2017 टीयर वन रिजल्ट का वेट

ALLAHABAD: स्टाफ सेलेक्शन कमीशन (एसएससी) मुख्यालय ने कम्बाइंड ग्रेजुएट लेवल टीयर टू 2017 के अंक ऑनलाइन कर दिए हैं। इसका परीक्षा परिणाम 06 जून को जारी किया गया था। आयोग ने वेबसाइट पर परीक्षा में शामिल कुल 1,48,446 अभ्यर्थियों के मा‌र्क्स अपलोड कर दिया है। आयोग के अंडर सेक्रेटरी की ओर से जारी सूचना में कहा गया है कि अभ्यर्थी अपने मा‌र्क्स रजिस्ट्रेशन नम्बर या रोल नम्बर और रजिस्टर्ड पासवर्ड के जरिए चेक कर सकते हैं।

साइट चेक करते बीता दिन

उधर, आयोग द्वारा समाचार लिखे जाने तक कम्बाइंड हायर सेकेंडरी लेवल एग्जाम 2017 टीयर वन का परिणाम जारी नहीं किया जा सका है। जबकि आयोग की ओर से पूर्व में इसकी घोषणा की तिथि 15 जून बताई गई थी। इससे परीक्षार्थी पूरे दिन परीक्षा परिणाम को लेकर परेशान देखे गए। वहीं एसएससी जूनियर इंजीनियर (सिविल, मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल, क्वांटिटी सर्वेइंग एंड कान्ट्रैक्ट एग्जामिनेशन 2017) पेपर वन का परिणाम 22 जून को जारी करेगा।

323 को मिली सफलता

एसएससी ने कम्बाइंड रिक्रूटमेंट ऑफ जूनियर हिन्दी ट्रांसलेटर, जूनियर ट्रांसलेटर, सीनियर ट्रांसलेटर एंड हिन्दी प्राध्यापक एग्जामिनेशन 2017 का फाइनल रिजल्ट घोषित कर दिया है। इसके पेपर टू की परीक्षा 06 अगस्त 2017 को करवाई गई थी। पेपर टू की परीक्षा के बाद डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन भी अक्टूबर 2017 में करवाया जा चुका है। आयोग ने पेपर टू की परीक्षा के लिए कुल 323 परीक्षार्थियों को सफल घोषित किया है। आयोग जल्द ही परीक्षार्थियों के मा‌र्क्स वेबसाइट पर अपलोड कर देगा।