ALLAHABAD: प्रयागराज मेला प्राधिकरण ऑफिस के साथ ही पुलिस लाइंस में इंटीग्रेटेड कमांड सेंटर की स्थापना का काम पहले से चल रहा है। बुधवार को नगर निगम में भी सेंटर की स्थापना के लिए एग्रीमेंट पर नगर आयुक्त अविनाश सिंह ने सिग्नेचर किया। इस दौरान अपर नगर आयुक्त ऋतु सुहास, मुख्य अभियंता सतीश कुमार, एलएंडटी के प्रोजेक्ट मैनेजर जिग्नेश दूबे और कंसल्टेंट एजेंसी प्राइस वॉटर कूपर के शनि कपूर मौजूद थे। कमांड सेंटर बनाने की जिम्मेदारी एलएंडटी को सौंपी गई है। कुल तीन कमांड सेंटर बनने हैं।

पार्षदों ने पूछा, कब हटेगी हरी-भरी?

बार-बार मांग किए जाने, लापरवाही साबित होने और सदन में प्रस्ताव पास होने के बाद भी हरी-भरी के खिलाफ कार्रवाई न होने पर पार्षदों ने नगर आयुक्त से मुलाकात कर हरी-भरी को हटाने की मांग की। नगर आयुक्त अविनाश सिंह को ज्ञापन सौंपते हुए प्रतिनिधिमंडल ने 31 मई को सदन की बैठक में हरीभरी को हटाने के लिए हुए संकल्प से अवगत कराया। कहा कि बार-बार चेतावनी के बाद भी शहर की सफाई व्यवस्था में कोई सुधार नहीं हो रहा है। इसलिए नगर निगम स्वयं डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन कराए। प्रतिनिधिमंडल में पूर्व पार्षद शिव सेवक सिंह, पार्षद अजय यादव, आनंद घिल्डियाल, कमलेश सिंह, अशोक सिंह आदि शामिल रहे।