कमर्शियल वाहन ड्राइवरों को जल्द मिल सकती है खुशखबरी

आदेश आते ही चालू हो जाएगी प्रक्रिया

आगरा। कमर्शियल वाहन ड्राइवरों को जल्द ही खुशखबरी मिल सकती है। उनके ड्राइविंग लाइसेंस की उम्र दो साल से बढ़ सकती है। यह ड्राइवरों के लिए काफी राहत की बात है। उन्हें अभी तक हर तीन साल बाद रिन्यूवल कराना पड़ता था, लेकिन अब पांच साल बाद लाइसेंस रिन्यू कराना पड़ेगा।

भय के बीच राहत

न्यू मोटर व्हीकल एक्ट एक सितम्बर से लागू हो गया है। ट्रैफिक रूल्स को फॉलो न करने वालों से हैवी पैनल्टी वसूली जा रही है। शहर में भी धड़ाधड़ चालान हो रहे हैं। हर चौराहे पर ट्रैफिक पुलिस चैकिंग करती नजर आ रही है। ऐसे में लोगों के अंदर ट्रैफिक रूल्स को लेकर भय भी व्याप्त हो गया है। लोगों में इस कदर भय व्याप्त हो गया कि बगैर हेलमेट और सीट बेल्ट गाड़ी नहीं चला रहे हैं। लेकिन, इन सबके बीच बड़ी राहत भरी खबर आ सकती है। ये खबर कमर्शियल वाहन ड्राइवरों के लिए है, जिनको जल्द एक खुशखबरी मिल सकती है।

दो साल बढ़ी रिन्यूवल की उम्र

कमर्शियल वाहन ड्राइवरों को अपना लाइसेंस हर तीन साल बाद रिन्यूवल कराना पड़ता है। लेकिन अब ये पांच साल बाद हुआ करेगा। लाइसेंस की उम्र दो साल और बढ़ सकती है। गौरतलब है कि रिन्यूवल के लिए सबसे बड़ी औपचारिकता मेडिकल प्रमाण पत्र की होती है। इसके लिए संबंधित व्यक्ति काफी परेशान हो जाता है, या फिर दलाल के जरिए मोटी रकम चुकानी पड़ती है।

कमर्शियल ड्राइविंग लाइसेंस के रिन्यूवल सीमा में बढ़ोतरी होने जा रही है। हालांकि अभी तक ऐसा आदेश नहीं आया है। आदेश आने के बाद अमल में लाया जाएगा।

अनिल कुमार सिंह

एआरटीओ, प्रशासन