- माता के दरबार में टेका मत्था, निरीक्षण कर दिया निर्देश

KADA (JNN):

कमिश्नर राजन शुक्ला ने रविवार को सिराथू क्षेत्र का औचक निरीक्षण किया। पुराने तहसील परिसर के साथ ही मां शीतला के दरबार में पहुंचकर मत्था टेका। इस दौरान वहां फैली गंदगी को देखकर उन्होंने नाराजगी जताई। अधिकारियों को तीर्थ क्षेत्र की सफाई को लेकर गंभीर रहने के निर्देश दिए।

मामला लंबित तो नहीं गिराए जा सके भवन

कमिश्नर ने सिराथू स्थित पुरानी तहसील परिसर में बने भवनों को देखकर एसडीएम लालचंद्र मिश्रा से कर्मचारियों के रहने और उनको दी जाने वाली सुविधाओं की जानकारी ली। यहां के जर्जर भवनों पर पूछे गए सवाल पर एसडीएम ने बताया कि भवन गिराने का प्रस्ताव राजस्व परिषद में लंबित है। जवाब नहीं मिलने पर इन्हे गिराया नहीं जा सका है। तीर्थ क्षेत्र कड़ाधाम पहुंचे कमिश्नर ने मां शीतला के दरबार का पूजन-अर्चन किया। स्थानीय लोगों से जानकारी लेने पर पंडा समाज के अध्यक्ष अनिल कुमार ने बताया कि कुबरी घाट कड़ा में गंदगी फैली रहती है। सावन मास में गैर जनपदों से श्रद्धालु मां के दर्शन के लिए आते हैं। इस पर उन्होंने कहा कि गंगा को पवित्र रखना सब का कर्तव्य है। इसके लिए स्थानीय लोगों के सहयोग से प्रशासन पूरा ध्यान रखेगा। डीएम अनिल सिंह से कहा कि कड़ाधाम बड़े धाíमक स्थलों में से एक माना जाता है। यहां पर श्रद्धालुओं को परेशानी दूर करने के प्रयास किए जाएं। लापरवाही बरतने वाले सफाई कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई होगी।