डीएम और कमिश्नर ने केंद्रीय मंत्री वैंकैया नायडू से की मुलाकात

प्रारंभिक प्रस्ताव पर सहयोग का मिला आश्वासन

ALLAHABAD: इलाहाबाद को स्मार्ट सिटी के रूप में विकसित करने की दिशा में एक और उपलब्धि हाथ लगी है। शुक्रवार को उप्र के स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह के नेतृत्व में कमिश्नर डॉ। आशीष कुमार गोयल और डीएम संजय कुमार ने केंद्रीय शहरी विकास मंत्री वैंकैया नायडू से मुलाकात की। केंद्रीय मंत्री ने विकास कार्यो के प्रस्तावों को तेज गति से पूरा करने में सहयोग का आश्वासन दिया है।

नहीं होगी बजट की कोई कमी

केंद्रीय मंत्री वैंकैया नायडू ने मुलाकात के दौरान कहा कि इलाहाबाद को स्मार्ट सिटी बनाए जाने के संबंध में भारत सरकार हर प्रकार से नीतिगत और वित्तीय सहयोग देती रहेगी। उन्होंने कहा कि स्मार्ट सिटी से जुड़े जो भी युक्तिसंगत प्रस्ताव भेजे जाएंगे, उन पर आपसी समन्वय के साथ हर तरह का सहयोग देकर अ‌र्द्धकुंभ के पूर्व स्मार्ट सिटी बनाने में केंद्र हर संभव सहयोग करेगा। इस दौरान कमिश्नर और डीएम ने बताया कि स्मार्ट सिटी का दर्जा दिए जाने के बाद प्रयाग को न केवल एक विकसित शहर बल्कि इसे आर्थिक समृद्धि का उभरता केंद्र भी बनाया जाना है। शहर को एरिया बेस्ड डेवलपमेंट के आधार पर पूर्वी, मध्य और पश्चिमी इलाहाबाद को क्षेत्रवार चिंहित करते हुए विकसित करने की योजना है।