GORAKHPUR:

कमिश्नर जयंत नालि़ऱ्कर ने उद्यमियों के साथ आयुक्त सभागार में मीटिंग की। मीटिंग में उन्होंने उद्यमियों की समस्याओं का गुणवत्तापूर्ण एवं समयबद्ध निस्तारण करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। उन्होंने गीडा बोर्ड की मीटिंग शीघ्र कराने के निर्देश देते हुए कहा कि औद्योगिक इकाइयों को चालू किया जाए। श्रमिकों का स्वास्थ्य परीक्षण कराते हुए सेनेटाइजर, मास्क एवं सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन कराया जाए। इसमें लापरवाही बिल्कुल भी नहीं होनी चाहिए। उन्हाेंने कहा कि आरोग्य सेतु ऐप मोबाइल में अवश्य डाउनलोड हो जिससे कि कोरोना संक्रमण का संकेत मिलता रहे।

कमिश्नर ने इस अवसर पर उन्होंने एजेंडावार समीक्षा की। गीडा सेक्टर 15 में नालियों की सफाई, उच्चीकरण निस्तारण व सड़क मरम्मत के संबंध में मुख्य कार्यपालक अधिकारी गीडा ने बताया कि पिछले वर्षो की भांति गीडा के उद्यमियों की समस्याओं को योजनाबद्ध रूप से निस्तारण के लिए उद्यमियों से विचार विमर्श कर 20 जून तक नालियों की सफाई का कार्य पूरा कर लिया जाएगा। जिन नालियों का उच्चीकरण कार्य प्रगति है। उन नालियों का पूरा कार्य बरसात से पहले करा लेने के निर्देश आयुक्त ने गीडा को दिए। बताया गया कि सेक्टर 15 में जलापूर्ति हेतु तैयार पानी की टंकी एवं पानी की सप्लाई का कार्य पूर्ण करा लिया गया है। इसके अतिरिक्त कमिश्नर ने मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना, ओडीओपी योजना, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम योजना, एमओयू व प्रवासी कामगारों के समायोजन के संबंध में समीक्षा करते हुए बैंकर्स को निर्देश दिए कि इन शासकीय योजनाओं से संबंधित पत्रावलियों का निस्तारण समयबद्ध ढंग से करें, अनावश्यक पत्रावली निस्तारण में विलंब न किया जाए। मीटिंग में डीएम के विजयेन्द्र पांडियन, एसएसपी डॉ। सुनील गुप्ता, मुख्य कार्यपालक अधिकारी गीडा सहित विभिन्न विभागों के संबंधित अधिकारी उद्यमी बंधु उपस्थित रहे।