-तैयारियों के भौतिक प्रगति की पीएमआईएस सॉफ्टवेयर से हुई समीक्षा

-अखाड़ों के स्थाई निर्माण कार्यो में तेजी के कमिश्नर ने दिए निर्देश

ALLAHABAD: कुंभ की तैयारियों में लगे विभागों के कार्यो में तेजी आई है। लगातार प्रशासनिक मॉनीटरिंग से यह संभव हुआ है। इसकी तस्दीक प्रोजेक्ट मानीटरिंग सॉफ्टवेयर के जरिए हुई। सीएम योगी आदित्यनाथ के आगमन से पूर्व हुई समीक्षा बैठक में संबंधित विभागों की प्रगति से अधिकारी संतुष्ट दिखे। कमिश्नर डॉ। आशीष गोयल ने अखाड़ों के स्थायी निर्माण के काम तेजी से पूरा करने के निर्देश दिए हैं।

किस विभाग की कितनी प्रगति

थर्ड पार्टी निरीक्षण रिपोर्ट के मुताबिक मार्च के अंतिम सप्ताह तक पीडब्ल्यूडी के 48 फीसदी के सापेक्ष 43 फीसदी, इसी तरह बिजली विभाग के 67, सेतु निगम के शत-प्रतिशत, जल निगम के 57 फीसदी तेजी नजर आई। यह सभी विभाग अपने लक्ष्य के अनुरूप कार्य करते पाए गए। मेला प्रशासन और मेडिकल कॉलेज भी इसी लिस्ट में शामिल रहे।

प्रजेंटेशन के मुख्य बिंदु

मीटिंग में विभिन्न विभागों की ओर से कुंभ में अपने कार्यो का प्रजेंटेशन भी प्रस्तुत किया। इनमें नगर निगम और बिजली विभाग के कार्य मुख्य आकर्षण रहे। जो इस प्रकार हैं

-कैंप कनेक्शनों में एमसीवी लगाकर आग से बचाव।

-12 माधव और पंचकोशी मार्ग पर विद्युतीकरण के साथ सोडियम लाइट का प्रयोग।

-मेले में 50 हजार पाइप कनेक्शन, पांच हजार स्टैंड पोस्ट कनेक्शन, 800 किमी लंबी पाइप लाइन से आपूर्ति।

-पानी के 4130 फायर हाइड्रेंड स्थापित किए जाएंगे।

-जल निकासी के लिए 150 किमी एचडीपी पाइप और 850 किमी कच्चा ड्रेन से ड्रेनेज सिस्टम बनाया गया है।

-गंगा प्रदूषण इकाई द्वारा 26 नालों का ट्रीटमेंट बायो रेमेडियल तकनीक से किया जाना है।

-श्रृंगवेरपुर को राष्ट्रीय राजमार्ग से जोड़ने की प्रगति की समीक्षा में राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण को कार्य को शीघ्र पूरा करने के निर्देश भी दिए गए हैं।