- कमिश्नर ने नगर निगम व कंसल्टेंट एजेंसी से पूछा रिपोर्ट का हाल

- वोटिंग के लिए जगह-जगह लगाए गए कैंप

Meerut: कमिश्नर आलोक सिन्हा ने सोमवार को स्मार्ट सिटी को लेकर समीक्षा बैठक की। इस दौरान उन्होंने नगर निगम के अधिकारियों व कंसल्टेंट एजेंसी से रिपोर्ट का हाल जाना। वहीं स्मार्ट सिटी के लिए कई जगह कैंपों का आयोजन किया गया। लोगों से वोटिंग करने की अपील की गई।

कल प्रस्तुत करना है प्रोजेक्ट

स्मार्ट सिटी के लिए मेरठ को बुधवार को दोबारा से लखनऊ में मुख्य सचिव के सामने प्रोजेक्ट रिपोर्ट प्रस्तुत करनी है। इससे पहले शुक्रवार को स्मार्ट सिटी को लेकर बैठक हुई थी। जिसमें मुख्य सचिव ने दोबारा से प्रोजेक्ट रिपोर्ट प्रस्तुत करने के लिए कहा था।

वोटिंग के लिए लगाए कैंप

स्मार्ट सिटी के लिए वोटिंग करने के लिए सोमवार को भी अनेक स्थानों पर कैंप लगाए गए। इस दौरान दिल्ली रोड, मेट्रो प्लाजा, कंकरखेड़ा, बहादुर मोटर्स, ब्रहमपुरी, माधवपुरम सहित अनेक स्थानों पर कैंप लगाकर लोगों से वोट करने की अपील की गई।

वोटिंग करने का आज अंतिम दिन

वोटिंग करने का मंगलवार को अंतिम दिन है। मैनुअल फार्म भरवाने 25 को ही बंद कर दिया था। इसीलिए भाजपा सहित नगर निगम एक बार फिर से पूरी ताकत झोंकने की तैयारी की है।