कठुआ कांड में आरोपी विशाल जंगोत्रा की जांच के लिए बनी कमेटी की हुई बैठक

परीक्षा केंद्र व विभाग से मांगी रिपोर्ट

Meerut। कठुआ रेप कांड में सीसीएसयू की जांच कमेटी अब आरोपी विशाल जंगोत्रा की इंटरनल एग्जाम की कापियां खंगालेगी। इसके लिए शनिवार को हुई बैठक में कमेटी ने परीक्षा केंद्र व सीसीएसयू के परीक्षा विभाग से इन कॉपियों को प्रोवाइड करवाने के लिए कहा है। खास बात यह है कि कुछ दिन पहले जांच करने पहुंची जम्मू एसआईटी की टीम ने विशाल की इंटरनल कापियों के बारे में कोई जानकारी नहीं ली थी।

सेंटर से मांगी रिपोर्ट

शनिवार को कठुआ कांड को लेकर दूसरी बार हुई बैठक में टीम ने विचार-विमर्श करते हुए मीरापुर के आकांक्षा कॉलेज व सीसीएसयू के परीक्षा विभाग से विशाल की कॉपियों की रिपोर्ट मांगी हैं। इसके तहत परीक्षा विभाग व केंद्र, टीम को वह सभी दस्तावेज दोबारा प्रोवाइड करवाएंगे जो जम्मू एसआइटी को प्रोवाइड करवाएं हैं। इन रिपो‌र्ट्स के आंकलन के बाद ही कमेटी कुछ निर्णय लेगी। गौरतलब है कि इससे पहले हुई बैठक में कमेटी ने विशाल की हैंडराइटिंग व हस्ताक्षर मिलाएं थे, जो प्रथम दृष्टया सभी कॉपियों में एक जैसे पाएं गए हैं। कठुआ कांड को लेकर सीसीएसयू की ओर से बनाई गई तीन सदस्यी कमेटी बनाई गई हैं। जिसमें सीसीएसयू के मैथ्स की अस्सिटेंट प्रोफेसर डॉ। मृदुला गुप्ता, डीएवी कॉलेज बुलंदशहर के रिटायर पि्रंसिपल डॉ। डीएन सिंह व डिप्टी रजिस्ट्रार डॉ। बीपी कौशल शामिल हैं।