बर्मिंघम (पीटीआई)। काॅमनवेल्थ गेम्स 2022 का सोमवार को समापन हो गया। पिछले 11 दिनों में 72 देशों के 4,500 से अधिक एथलीटों ने प्रतिस्पर्धा की। भारत ने इस बार कुल 61 मेडल जीते तो जो चार साल पहले गोल्ड कोस्ट में जीते हुए मेडल से पांच कम थे। भारत मेडल तालिका में चौथे स्थान पर रहा। परंपरा के अनुसार, कॉमनवेल्थ गेम्स फेडरेशन के झंडे को आधिकारिक तौर पर बर्मिंघम खेलों के अंत को चिह्नित करने के लिए उतारा गया और 2026 में राष्ट्रमंडल खेलों के अगले संस्करण के मेजबान विक्टोरिया, ऑस्ट्रेलिया को सौंप दिया गया।

समापन का एलान
प्रिंस एडवर्ड ने "बर्मिंघम 2022 खेल के समापन का एलान किया" और 2026 राष्ट्रमंडल खेलों के लिए ऑस्ट्रेलियाई राज्य विक्टोरिया को औपचारिक निमंत्रण दिया। उन्होंने कहा, "आपने हमें प्रेरित किया है और उम्मीद है कि आने वाली पीढ़ी इसे देखेगी। आपने दिखाया है कि हमें क्या एकजुट करता है।'

क्लोजिंग सेरेमनी में कम दिखे भारतीय एथलीट
स्टार महिला मुक्केबाज निखत जरीन और अनुभवी टेबल टेनिस खिलाड़ी अचंता शरथ कमल ने भारतीय दल का नेतृत्व किया, जो पाकिस्तानी एथलीटों और अधिकारियों के साथ मिलकर समापन समारोह के लिए स्टेडियम में पहुंचे। बता दें ज्यादातर भारतीय एथलीट क्लोजिंग सेरेमनी से पहले ही भारत वापस लौट आए।