बर्मिंघम (पीटीआई)। भारतीय महिला शटलर पीवी सिंधु ने सोमवार को फाइनल में कनाडा की मिशेल ली को सीधे गेम में हराकर काॅमनवेल्थ गेम्स में अपना पहला गोल्ड मेडल जीता। दुनिया की सातवीं नंबर की खिलाड़ी ने एनईसी के मैदान में खचाखच भरी भीड़ के सामने अपनी 13वीं रैंकिंग की प्रतिद्वंद्वी को 21-15, 21-13 से मात दी। पहले गेम में मिशेल नेट के करीब खेलकर अंक हासिल करने की कोशिश कर रही थी जबकि सिंधु अधिक आक्रामक थी।

काफी समय से था गोल्ड का इंतजार
सिंधु ने फाइनल के बाद कहा, "मैं लंबे समय से इस गोल्ड का इंतजार कर रही थी और आखिरकार मुझे मिल गया। मैं बहुत खुश हूं। फैंस की बदौलत उन्होंने मुझे आज जीत दिलाई।" सिंधु ने 2016 के रियो ओलंपिक में सिल्वर जीता और इसके बाद टोक्यो ओलंपिक में ब्रांज मेडल हासिल किया। सिंधु ने 2018 काॅमनवेल्थ गेम्स की मिक्स्ड टीम स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता था। उन्होंने 2014 काॅमनवेल्थ गेम्स में महिला सिंगल में ब्रांज मेडल भी जीता था।

भारत की सफल शटलर
सिंधु, जो अब तक भारत की सबसे सफल शटलर्स में से एक हैं। उनको फाइनल में अपनी कनाडाई प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ थोड़ी कठिनाई हुई। हालांकि सेमीफाइनल में सिंगापुर की येओ जिया मिन में उन्होंने जबरदस्त खेल दिखाया था और फाइनल में भी आखिर जीत हासिल कर ली। सिंधु ने इससे पहले मिक्स्ड टीम स्पर्धा में रजत पदक जीता था।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk