कुश्ती में हुआ डबल धमाका
लंदन ओलंपिक के कांस्य पदक विजेता योगेश्वर दत्त और बबिता कुमारी ने ग्लास्गो में अपने-अपने वर्ग में शानदार खेल दिखाया. सोनीपत के योगेश्वर दत्ता ने ओलंपिक जैसा लाजवाब प्रदर्शन करते हुये कनाडा के जेवॉन बालफोर को 65 किग्रा वर्ग के फ्रीस्टाइल मुकाबले में इंडिया को कुश्ती में 5वां गोल्ड मेडल दिलाया. योगेश्वर ने फाइनल में कनाडाई पहलवान को टिकने का कोई मौका नहीं दिया. योगेश्वर ने पहले ही राउंड में एक के बाद एक 10 अंक बटोरते हुये मुकाबला निपटा दिया. इसके साथ ही दूसरी ओर बबिता ने महिला फ्रीस्टाइल मुकाबले के 55 किग्रा वर्ग के फाइनल में कनाडा की ब्रिटनी लेवरडुरे को एकतरफा मुकाबले में मात देकर गोल्ड मेडल पर कब्जा जमाया.

विकास ने जीता गोल्ड, दीपा को मिला ब्रॉन्ज
इसके साथ ही 20वें कॉमनवेल्थ गेम्स में इंडिया ने डिस्कस थ्रो मुकाबले में भी गोल्ड पर कब्जा किया. इंडियन प्लेयर विकास गौड़ा ने पुरुषों के डिस्कस थ्रो में 63.64 मीटर चक्का फेंककर गोल्ड मेडल जीता. गौरतलब है कि एथलेटिक्स में इंडिया को ये पहला गोल्ड मेडल मिला है. इसके अलावा गुरूवार को कुश्ती के 63 किग्रा फ्री स्टाइल वर्ग में 28 साल की गीतिका जाखड़ को सिल्वर मेडल मिला. वहीं दिल्ली के पवन ने 86 किग्रा वर्ग में कांस्य पदक जीता. हालांकि जिम्नास्टिक आर्किस्टिक में भी इंडिया ने पहला मेडल जीता. इंडियन जिम्नास्टिक दीपा करमाकर ने महिला वोल्ट के फाइनल में 14.366 के स्कोर के साथ ब्रॉन्ज मेडल हासिल किया.

नाम

मेडल

स्पोर्ट्स

अभिनव बिंद्रा

गोल्ड

शूटिंग

अपूर्वी चंदेला

गोल्ड

शूटिंग

जीतू राय

गोल्ड

शूटिंग

राही सर्नोबतल

गोल्ड

शूटिंग

सुखन डे

गोल्ड

वेटलिफ्टिंग

एस. खुमुकचम

गोल्ड

वेटलिफ्टिंग

सुशील कुमार

गोल्ड

रेसलिंग

अमित कुमार

गोल्ड

रेसलिंग

विनेश फोगट

गोल्ड

रेसलिंग

सतीश शिवलिंगम

गोल्ड

वेटलिफ्टिंग

योगेश्वर दत्त

गोल्ड

रेसलिंग

बबिता कुमारी

गोल्ड

रेसलिंग

विकास गौड़ा

गोल्ड

डिस्कस थ्रो

अयोनिका पॉल

सिल्वर

शूटिंग

अनीशा सैयद

सिल्वर

शूटिंग

गगन नारंग

सिल्वर

शूटिंग

जी. सिंह

सिल्वर

शूटिंग

एम. चानू साईखोम

सिल्वर

वेटलिफ्टिंग

मलाइका गोयल

सिल्वर

शूटिंग

नवजोत चाना

सिल्वर

जूडो

प्रकाश ननजप्पा

सिल्वर

शूटिंग

रवि कातुलु

सिल्वर

वेटलिफ्टिंग

सुशीला लिक्माबाम

सिल्वर

जूडो

श्रेयसी सिंह

सिल्वर

शूटिंग

विकास ठाकुर

सिल्वर

वेटलिफ्टिंग

राजीव तोमर

सिल्वर

रेसलिंग

बी.बजरंग

सिल्वर

रेसलिंग

हरप्रीत सिंह

सिल्वर

शूटिंग

एल.ललिता

सिल्वर

रेसलिंग

सत्यव्रत काडियान

सिल्वर

रेसलिंग

साक्षी मलिक

सिल्वर

रेसलिंग

संजीव राजपूत

सिल्वर

शूटिंग

गीतिका जाखड़

सिल्वर

रेसलिंग

असद मोहम्मद

ब्रॉन्ज

शूटिंग

जी माली

ब्रॉन्ज

वेटलिफ्टिंग

कल्पना थोउडम

ब्रॉन्ज

जूडो

ओंकार ओटारी

ब्रॉन्ज

वेटलिफ्टिंग

पूनम यादव

ब्रॉन्ज

वेटलिफ्टिंग

राजविंदर कौर

ब्रॉन्ज

जूडो

संतोषी मात्सा

ब्रॉन्ज

वेटलिफ्टिंग

गगन नारंग

ब्रॉन्ज

शूटिंग

चंद्रकांत माली

ब्रॉन्ज

वेटलिफ्टिंग

लज्जा गोस्वामी

ब्रॉन्ज

शूटिंग

मनवजीत संधू

ब्रॉन्ज

शूटिंग

एन.नवजोत कौर

ब्रॉन्ज

रेसलिंग

दीपा करमाकर

ब्रॉन्ज

जिम्नास्टिक आर्किस्टिक

पवन कुमार

ब्रॉन्ज

रेसलिंग




 

Hindi News from Sports News Desk